बरेली में 117 साल के बुजुर्ग मतदाता ने घर से ऐसे किया मतदान...पढ़िए पूरी खबर - Postal Ballot Paper Voting
बरेली में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के तहत मतदान प्रक्रिया नौ फरवरी से ही शुरू हो गई. दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिके बुजुर्ग मतदताओं ने घर से ही पोस्टल बैलेट से मतदान किया. इसी कड़ी में 117 वर्ष के एक बुजुर्ग ने घर से ही मतदान किया. चलिए जानते हैं इस बारे में.
बरेली: उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को होगा लेकिन मतदान की प्रक्रिया नौ फरवरी से ही शुरू हो गई है. आयोग के निर्देश पर पहली बार दिव्यांग और 80 वर्ष की आयु पार कर चुके बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान कराया गया. इसी कड़ी में 117 वर्ष के एक बुजुर्ग ने घर से ही मतदान किया.
बुधवार को मीरगंज की विधानसभा क्षेत्र नगरिया कल्यानपुर, नगरिया सादात,सिल्लापुर, मडनपुर व तमाम गांवों में दिव्यांगों और 80 वर्ष की आयु के ऊपर के मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया. मतदान की यह प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगी. उप निर्वाचन अधिकारी ने दो टीमें लगाई है, उसमें 12 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई.नगरिया सादात में निर्वाचन विभाग की गठित टीम ने 117 वर्ष के बुर्जुग चुन्नी लाल के घर जाकर मतदान कराया. इसके पहले सर्वे कराया गया. इसमें 63 मतदाताओं ने बैलेट से वोट डालने का निर्णय लिया. दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं ने वोट डालने पर अपनी सहमति जताई है, जबकि तहसील में सैकड़ों से अधिक दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता हैं.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: बीजेपी विधायक के रोड शो पर हमला, समर्थकों से मारपीट, देखें वीडियो...
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 63 मतदाताओं ने मतदान करने पर सहमति जताई थी. मतदान चल रहा है. मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए दो पोलिंग पार्टी गठित की गईं हैं. पोस्टल बैलट से मतदान करने की सहमति देने वाले यदि बुधवार को अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे तो उन्हें 14 फरवरी को मतदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप