बरेली : नवाबगंज थाना क्षेत्र जरेली गांव के रहने वाले अजहर का उसकी पत्नी नन्ही से लंबे समय से विवाद चल रहा था. दोनों आए दिन झगड़ा करते रहते थे. अजहर की ससुराल गांव में ही कुछ दूर पर थी. निकाह के तीन साल बाद भी दोनों में विवाद था.
पुलिस की माने तो अजहर और उसकी पत्नी नन्ही के बीच हो रहे झगडे़ को सुलझाने नन्ही के मायके वाले घर आए. इस दौरान दोनों पक्षों की पंचायत चल रही थी. तभी दोनों विवाद हो गया. देखते ही देखते अजहर पक्ष के लोगों ने अवैध असलहों से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें नन्ही के पिता हैदर और चाचा गुलशन की मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें : दहेज लोभियों ने तेजाब पिलाकर विवाहिता को उतारा मौत के घाट
पति-पत्नी के विवाद में हुआ खुनी संघर्ष
पति-पत्नी के विवाद को निपटाने गए मायके वालों पर लड़के पक्ष ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. एकदम शुरू हुई फायरिंग में जब तक लोग संभल पाते, तब तक लड़की के पिता और चाचा की गोली लगने से मौत हो चुकी थी जबकि आधा दर्जन घायल हो गए. नन्ही के चाचा गुलशन अली अभी कुछ दिनों पहले ही चुनाव जीत कर बीडीसी मेंबर बने थे. पुलिस ने घायलों को नवाबगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दो सगे भाइयों की हत्या से परिवार में मचा कोहराम
गुलशन अली और हैदर अली दोनों सगे भाई हैं. हैदर नन्हीं के पिता हैं. नन्ही की ससुराल के लोगों के द्वारा की गयी फायरिंग में दोनों सगे भाइयों की मौत हो गयी. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद एसपी ग्रामीण एसएसपी सहित तमाम पुलिस फ़ोर्स मौके पर मैजूद है. आरोपियों की तलाश में टीमें जुट गयी है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि पति-पत्नी के विवाद को निपटाने गए मायके और ससुराल पक्ष के बीच झगड़ा हो गया. इसमें दो लोगों की गोली लगने से मौत को गयी. पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करेगी.