बरेली : जनपद के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर की रात एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. अब उसकी हत्या का खुलासा किया गया है. पुलिस के अनुसार किसान उसकी पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध कर रहा था जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई.
बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव अहियापुर का रहने वाला किसान बृजपाल 12 दिसंबर की शाम अपने खेत में पानी लगाने गया था. वह लौटकर नहीं आया. जब उसकी घर वालों ने तलाश की तो 13 दिसंबर की सुबह खेत से कुछ दूरी पर खून से लथपथ उसकी लाश मिली. लाश देखकर स्पष्ट था कि किसान बृजपाल की पीट-पीटकर हत्या की गई थी.
वहीं, घटना स्थल पर ही एक खून से सना डंडा भी मिला. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मृतक बृजपाल के शव का पंचनामा कर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उधर, जांच के दौरान जैसे ही पुलिस ने मृत किसान के परिवार के फोन नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई तो इस कॉल डिटेल ने ही हत्या का खुलासा कर दिया. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने जब गांव के ही रामनिवास यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने सारी हकीकत बता दी.
पुलिस की माने तो बृजपाल की हत्या के बाद जब पुलिस ने काॅल डीटेल को खंगाला तो पाया कि बृजपाल की पत्नी के गांव के ही रहने वाले रामनिवास से अवैध संबंध है. दोनों एक दूसरे से लगातार बातचीत करते थे. जब बृजपाल को इसका पता चला तो उसने विरोध किया. इसके बाद दोनों की बातचीत और मिलना जुलना बंद हो गया.
यह भी पढ़ें : दारोगा की बेटी से दबंग ने किया बलात्कार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
बताया जाता है कि बृजपाल की सख्ती के बाद जब रामनिवास अपनी प्रेमिका से बात नहीं कर पा रहा था तो आरोपी ने बृजपाल की हत्या की योजना बनाई. जैसे ही उसे बृजपाल के अकेले रात में खेत की ओर जाने की सूजना मिली, वह रात के अंधेरे में खेत में पानी लगा रहे बृजपाल के पास पहुंच गया.
डंडे से सिर के पीछे वारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि बृजपाल की लगभग 13 साल पहले शादी हुई थी. इस शादी को कराने वाला आरोपी रामनिवासी था जिसने अपनी जान पहचान के परिवार की लड़की से बृजपाल की शादी करा दी थी.
दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना था. पर आरोपी रामनिवास की उम्र 36 वर्ष हो गई थी, उसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी. उसका बृजपाल की पत्नी से लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था. बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि 12 दिसंबर की रात को बृजपाल की डंडा मारकर हत्या कर दी गई थी.
इसका खुलासा करते हुए गांव के ही रामनिवास को गिरफ्तार किया गया है. उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बृजपाल की पत्नी से अवैध संबंधों की बात भी स्वीकार की है. मृतक को जब उसकी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी हुई तो उसने दोनों की बातचीत पर पाबंदी लगा दी. इससे परेशान होकर रामनिवास ने हत्या की घटना को अंजाम दिया.