बरेली: जनपद के शीशगढ़ थाना क्षेत्र (Sheeshgarh police station area) के गांव ईश्वर पुर में पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति इतना आक्रमक हो गया कि वह अपना आपा खो बैठा और उसने पत्नी की गर्दन काट डाली. इतना ही नहीं उसके बाद खुद जहर खाकर उसने आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर शीशगढ़ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- शीरा बनाते समय टैंक में गिरने से मालिक और मजदूर की मौत
जानकारी के मुताबिक, थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव ईश्वरपुर के रहने वाले सोहन लाल का शनिवार को अपनी पत्नी कौशल्या से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सोहल लाल अपना आपा खो बैठा और पत्नी की गन्ने के खेत में ले जाकर गर्दन काट डाली. उसके बाद उसने खुद जहर खा लिया, इससे उसकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, सीओ बहेड़ी दीपशिखा सिंह और शीशगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: युवती की घर में लटकी मिली लाश, हत्या का आरोप