बरेली : जिले के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का निकाह फाजिल हुसैन के साथ हुआ था. दोनों की 4 साल की एक बेटी है. पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच पड़ोस की एक लड़की आ गई, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू होने लगा. महिला का आरोप है कि उसके पति फाजिल का पड़ोस की रहने वाली एक लड़की से नाजायज संबंध हो गए हैं और वह उसी लड़की से निकाह करना चाहता है. पत्नी जब इसका विरोध करती है तो उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. इतना ही नहीं, पीड़ित महिला का आरोप है कि कई बार उसके ससुराल के अन्य लोगों ने फाजिल को समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी गाली-गलौज कर मारपीट की गयी.
पति के प्रेम प्रसंग का किया विरोध तो हुई पिटाई
पीड़ित महिला का आरोप है कि जब भी उसने पति के पड़ोस की लड़की से नाजायज संबंधों का विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गयी.
नाजायज संबंधों के विरोध में दिया तलाक
पीड़ित पत्नी ने बरेली के थाना बारादरी पुलिस को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि 12 जून की रात में उसका पति फाजिल हुसैन अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था, जिसका उसने विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गयी. इतना ही नहीं, उसके ससुर के साथ भी उसके पति ने गाली-गलौज की. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति के दूसरी लड़की के साथ नाजायज संबध हैं और उसका पति उसी लड़की के साथ निकाह करना चाहता है. जिसका विरोध करने के चलते उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया.
इसे भी पढ़ें - बचा लीजिए एसएसपी साहब, मां-बाप मुझे जान से मार डालेंगे
बारादरी थाने की पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके पति फाजिल हुसैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 508, 3 , 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.