ETV Bharat / state

पहले काटा गला, फिर फोड़ी आंख, जानिए आखिर क्यों पति बना हैवान - बरेली का आरती हत्याकांड

उत्तर प्रदेश के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गांधीपुरम कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. हत्या की वजह पति-पत्नी के बीच झगड़े का होना बताया गया. जानकारी के मुताबिक दोनों का विवाह मेट्रिमोनियल साइट के जरिये हुआ था.

पति ने की पत्नी की हत्या.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 3:31 PM IST

बरेली: जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के गांधीपुरम कॉलोनी में आरोपी धीरज ने अपनी पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति अपनी पत्नी के शव को कमरे में बंद करके फरार हो गया. हत्या की वजह पति-पत्नी के बीच झगड़े का होना बताया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मकान मालिक नीरज ने मीडिया को इस केस से जुड़ी काफी अहम जानकारी दी हैं.

मकान मालिक ने मीडिया को दी घटना की जानकारी.

धीरज और आरती में अक्सर होता रहता था झगड़ा
धीरज और आरती के 11 जुलाई को गांधीपुरम में किराये के घर में आने के बाद 25 जुलाई को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. पत्नी ने डायल 100 को फोन कर बुला लिया था और पुलिस ने आकर दोनों को समझाया. मृतका के भाई ने बताया कि बात सिर्फ इतनी थी कि आरती गली में परचून की दुकान पर सामान खरीदने चली गई थी. इसी बात पर धीरज ने आरती को बेरहमी से पीटा था और मोहल्ले वालों ने बचाया न होता तो धीरज उसी दिन आरती को मौत के घाट उतार देता. इसके बाद आरती के मायके वालों ने आकर प्रेमनगर थाने में एक अगस्त को सास, ससुर और पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया. मकान मालिक नीरज ने उसी दिन धीरज को घर खाली करने का नोटिस दे दिया था.

ब्यूटी पार्लर में की थी आरती ने नौकरी:
25 अगस्त को झगड़े के बाद आरती ने धीरज को घर में चार-पांच दिन तक घुसने नहीं दिया था.आरती के पास रुपये नहीं थे.इसलिए उसने राजेंद्र नगर के एक ब्यूटी पार्लर में दो दिन नौकरी की थी.इसके बाद धीरज ने आरती को मना लिया था तब से दोनों साथ रह रहे थे.

मृतका की बॉडी देख काफी घबरा गए मकान मालिक नीरज
आरती की निर्मम हत्या देख मकान मालिक काफी घबरा गए.वह लाश देखकर पुलिस के सामने रोने लगे.सीओ प्रथम अशोक कुमार ने उन्हें शांति से जानकारी देने के लिए कहा.इसके बाद पुलिस को उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी.

परिवार में झगड़े की बात कहकर लिया था किराये पर मकान
धीरज का डिफेंस कॉलोनी में अपना मकान है.घर में मां से झगड़े की बात कहकर वह गांधीपुरम में नीरज अग्रवाल के घर किराये पर रहने आया था.नीरज फेसवॉश और साबुन का बिजनेस करते हैं.नीरज की पत्नी मोनी के पास आरती बातचीत करने आ जाती थी।

घटना के बाद आरोपी धीरज का परिवार फरार
शहीद गेट के पास डिफेंस कॉलोनी में धीरज के घर प्रेमनगर पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान पुलिस को पिता राममूरत सरन रस्तोगी और मां सुषमा रस्तोगी नहीं मिली, उनके घर में ताला लटक रहा है. पड़ोसियों से जानकारी की तो उन्होंने भी सुबह से न देखने की बात पुलिस को बताई.

घर के सामने से ही भागा आरोपी धीरज
आरती की हत्या के बाद धीरज घर के मेन दरवाजे से ही भागा. नीरज ने बताया कि सुबह घर का मेन गेट खुला था. नीरज के घर और भी किरायेदार रहते थे, उन्होंने इसलिए गौर नहीं किया, क्योंकि मेन गेट की चाबी सभी किरायेदारों के पास रहती थी.

पढ़ें: पति ने गला काटकर की पत्नी की निर्मम हत्या


लाश देखकर दहल उठे लोग
पुलिस को तफ्तीश में रसोई के अंदर चाकू नहीं मिला है.संभवत: उसी चाकू से धीरज ने आरती की हत्या की होगी.निर्ममता देखकर ऐसा लग रहा है कि आरती की जब तक सांस चलती रही, तब तक धीरज उसकी आंख, गले, हाथ पर वार करता रहा.दरवाजा खुलने पर जब लोगों ने आरती की लाश देखी तो वह सहम गए.

आरोपी की तलाश की जा रही है.उसके मां-बाप भी घर बंद कर फरार हैं.सभी के मोबाइल स्विच ऑफ हैं.मायके वाले गोंडा से चले गए हैं.उनके आने पर पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अशोक कुमार, सीओ फर्स्ट


मेट्रिमोनियल साइट पर झूठ बोलकर की थी शादी
आरती की पहली शादी गोंडा में ही सर्राफा कारोबारी एसपी बहादुर सोनी से हुई थी. एसपी सोनी का अत्यधिक शराब पीने से लीवर डैमेज हो गया और पांच साल पहले उनकी मौत हो गई.पहले पति का आरती से आठ साल का बेटा कृष्णा है.पति की मौत के बाद अकेली हुई आरती के लिए उसके छोटे भाई प्रदीप ने शादी डॉट कॉम पर रिश्ते देखे, जहां उसकी मुलाकात धीरज से हुई.धीरज ने आरती से शादी करने के लिए कई झूठ बोले थे, जिनका खुलासा बाद में हुआ.

धीरज ने खुद को बताया था सरकारी शिक्षक
धीरज ने खुद को अविवाहित व सरकारी शिक्षक और पिता को डॉक्टर बताया था. जबकि आरती ने अपनी पहली शादी और बेटे होने की बात पहले ही बता दी थी. धीरज ने बेटे को अपनाने के लिए कहा था, बाद में वह मुकर गया. रिश्ता आरती के भाई ने ढूंढा था, इसलिए आरती के पिता सर्राफ मनकन प्रसाद सोनी और मां सावित्री देवी ने हामी भर दी और 22 जून 2018 को गोंडा में उनकी शादी हुई. शादी के बाद बरेली आने पर आरती को पता चला कि धीरज पहले से शादीशुदा है और उसका पत्नी नीलम से तलाक का मुकदमा चल रहा है. इस पर आरती को झटका लगा. आरती के छोटे भाई प्रदीप ने बताया कि नीलम सरकारी कॉलेज में शिक्षक है, जो डोहरा रोड स्थित सनराइज कॉलोनी में रहती है.

बरेली: जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के गांधीपुरम कॉलोनी में आरोपी धीरज ने अपनी पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति अपनी पत्नी के शव को कमरे में बंद करके फरार हो गया. हत्या की वजह पति-पत्नी के बीच झगड़े का होना बताया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मकान मालिक नीरज ने मीडिया को इस केस से जुड़ी काफी अहम जानकारी दी हैं.

मकान मालिक ने मीडिया को दी घटना की जानकारी.

धीरज और आरती में अक्सर होता रहता था झगड़ा
धीरज और आरती के 11 जुलाई को गांधीपुरम में किराये के घर में आने के बाद 25 जुलाई को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. पत्नी ने डायल 100 को फोन कर बुला लिया था और पुलिस ने आकर दोनों को समझाया. मृतका के भाई ने बताया कि बात सिर्फ इतनी थी कि आरती गली में परचून की दुकान पर सामान खरीदने चली गई थी. इसी बात पर धीरज ने आरती को बेरहमी से पीटा था और मोहल्ले वालों ने बचाया न होता तो धीरज उसी दिन आरती को मौत के घाट उतार देता. इसके बाद आरती के मायके वालों ने आकर प्रेमनगर थाने में एक अगस्त को सास, ससुर और पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया. मकान मालिक नीरज ने उसी दिन धीरज को घर खाली करने का नोटिस दे दिया था.

ब्यूटी पार्लर में की थी आरती ने नौकरी:
25 अगस्त को झगड़े के बाद आरती ने धीरज को घर में चार-पांच दिन तक घुसने नहीं दिया था.आरती के पास रुपये नहीं थे.इसलिए उसने राजेंद्र नगर के एक ब्यूटी पार्लर में दो दिन नौकरी की थी.इसके बाद धीरज ने आरती को मना लिया था तब से दोनों साथ रह रहे थे.

मृतका की बॉडी देख काफी घबरा गए मकान मालिक नीरज
आरती की निर्मम हत्या देख मकान मालिक काफी घबरा गए.वह लाश देखकर पुलिस के सामने रोने लगे.सीओ प्रथम अशोक कुमार ने उन्हें शांति से जानकारी देने के लिए कहा.इसके बाद पुलिस को उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी.

परिवार में झगड़े की बात कहकर लिया था किराये पर मकान
धीरज का डिफेंस कॉलोनी में अपना मकान है.घर में मां से झगड़े की बात कहकर वह गांधीपुरम में नीरज अग्रवाल के घर किराये पर रहने आया था.नीरज फेसवॉश और साबुन का बिजनेस करते हैं.नीरज की पत्नी मोनी के पास आरती बातचीत करने आ जाती थी।

घटना के बाद आरोपी धीरज का परिवार फरार
शहीद गेट के पास डिफेंस कॉलोनी में धीरज के घर प्रेमनगर पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान पुलिस को पिता राममूरत सरन रस्तोगी और मां सुषमा रस्तोगी नहीं मिली, उनके घर में ताला लटक रहा है. पड़ोसियों से जानकारी की तो उन्होंने भी सुबह से न देखने की बात पुलिस को बताई.

घर के सामने से ही भागा आरोपी धीरज
आरती की हत्या के बाद धीरज घर के मेन दरवाजे से ही भागा. नीरज ने बताया कि सुबह घर का मेन गेट खुला था. नीरज के घर और भी किरायेदार रहते थे, उन्होंने इसलिए गौर नहीं किया, क्योंकि मेन गेट की चाबी सभी किरायेदारों के पास रहती थी.

पढ़ें: पति ने गला काटकर की पत्नी की निर्मम हत्या


लाश देखकर दहल उठे लोग
पुलिस को तफ्तीश में रसोई के अंदर चाकू नहीं मिला है.संभवत: उसी चाकू से धीरज ने आरती की हत्या की होगी.निर्ममता देखकर ऐसा लग रहा है कि आरती की जब तक सांस चलती रही, तब तक धीरज उसकी आंख, गले, हाथ पर वार करता रहा.दरवाजा खुलने पर जब लोगों ने आरती की लाश देखी तो वह सहम गए.

आरोपी की तलाश की जा रही है.उसके मां-बाप भी घर बंद कर फरार हैं.सभी के मोबाइल स्विच ऑफ हैं.मायके वाले गोंडा से चले गए हैं.उनके आने पर पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अशोक कुमार, सीओ फर्स्ट


मेट्रिमोनियल साइट पर झूठ बोलकर की थी शादी
आरती की पहली शादी गोंडा में ही सर्राफा कारोबारी एसपी बहादुर सोनी से हुई थी. एसपी सोनी का अत्यधिक शराब पीने से लीवर डैमेज हो गया और पांच साल पहले उनकी मौत हो गई.पहले पति का आरती से आठ साल का बेटा कृष्णा है.पति की मौत के बाद अकेली हुई आरती के लिए उसके छोटे भाई प्रदीप ने शादी डॉट कॉम पर रिश्ते देखे, जहां उसकी मुलाकात धीरज से हुई.धीरज ने आरती से शादी करने के लिए कई झूठ बोले थे, जिनका खुलासा बाद में हुआ.

धीरज ने खुद को बताया था सरकारी शिक्षक
धीरज ने खुद को अविवाहित व सरकारी शिक्षक और पिता को डॉक्टर बताया था. जबकि आरती ने अपनी पहली शादी और बेटे होने की बात पहले ही बता दी थी. धीरज ने बेटे को अपनाने के लिए कहा था, बाद में वह मुकर गया. रिश्ता आरती के भाई ने ढूंढा था, इसलिए आरती के पिता सर्राफ मनकन प्रसाद सोनी और मां सावित्री देवी ने हामी भर दी और 22 जून 2018 को गोंडा में उनकी शादी हुई. शादी के बाद बरेली आने पर आरती को पता चला कि धीरज पहले से शादीशुदा है और उसका पत्नी नीलम से तलाक का मुकदमा चल रहा है. इस पर आरती को झटका लगा. आरती के छोटे भाई प्रदीप ने बताया कि नीलम सरकारी कॉलेज में शिक्षक है, जो डोहरा रोड स्थित सनराइज कॉलोनी में रहती है.

Intro:
बरेली । धीरज और आरती के 11 जुलाई को गांधीपुरम में किराये के घर में आने के बाद 25 जुलाई को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पत्नी ने डायल 100 को फोन कर बुला लिया था। भाई प्रदीप ने बताया कि बात सिर्फ इतनी थी कि आरती गली में परचून दुकान पर सामान खरीदने चली गई थी। इसी बात पर धीरज ने आरती को बेरहमी से पीटा था। मोहल्ले वालों ने बचाया न होता तो धीरज उसी दिन आरती को मौत के घाट उतार चुका होता। इसके बाद आरती के मायके वालों ने आकर प्रेमनगर थाने में एक अगस्त को सास, ससुर और पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था। मकान मालिक नीरज ने उसी दिन धीरज को घर खाली करने का नोटिस दे दिया था।
ब्यूटी पार्लर में की थी आरती ने नौकरी: 25 अगस्त को झगड़े के बाद आरती ने धीरज को घर में चार-पांच दिन तक घुसने नहीं दिया था। आरती के पास रुपये नहीं थे। इसलिए उसने राजेंद्र नगर के एक ब्यूटी पार्लर में दो दिन नौकरी की थी। इसके बाद धीरज ने आरती को मना लिया था तब से दोनों साथ रह रहे थे।


काफी घबरा गए मकान मालिक नीरज
आरती की निर्मम हत्या देख मकान मालिक काफी घबरा गए। वह लाश देखकर पुलिस के सामने रोने लगे। सीओ प्रथम अशोक कुमार ने उन्हें शांति से जानकारी देने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस को उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी। 


परिवार में झगड़े की बात कहकर लिया था किराये पर मकान
धीरज का डिफेंस कॉलोनी में अपना मकान है। घर में मां से झगड़े की बात कहकर वह गांधीपुरम में नीरज अग्रवाल के घर किराये पर रहने आया था। नीरज फेसवॉश व साबुन का बिजनेस करते हैं। नीरज की पत्नी मोनी के पास आरती बातचीत करने आ जाती थी। 


घटना के बाद धीरज का परिवार भागा  
शहीद गेट के पास डिफेंस कॉलोनी में धीरज के घर प्रेमनगर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस को पिता राममूरत सरन रस्तोगी व मां सुषमा रस्तोगी नहीं मिले। उनके घर में ताला लटक रहा है। पड़ोसियों से जानकारी की तो उन्होंने भी सुबह से न देखने की बात पुलिस को बताई। 


घर के सामने से ही भागा आरोपी धीरज
आरती की हत्या के बाद धीरज घर के मेन दरवाजे से ही भागा। नीरज ने बताया कि सुबह घर का मेन गेट खुला था। नीरज के घर और भी किरायेदार रहते थे। उन्होंने इसलिए गौर नहीं किया क्योंकि मेन गेट की चाबी सभी किरायेदारों के पास रहती थी। 


लाश देखकर दहल उठे लोग
पुलिस को तफ्तीश में रसोई के अंदर चाकू नहीं मिला है। संभवत: उसी चाकू से धीरज ने आरती की हत्या की होगी। निर्ममता देखकर ऐसा लग रहा है कि आरती की जब तक सांस चलती रही, तब तक धीरज उसकी आंख, गले, हाथ पर वार करता रहा। दरवाजा खुलने पर जब लोगों ने आरती की लाश देखी तो वह सहम गए। 
आरोपी की तलाश की जा रही है। उसके मां-बाप भी घर बंद कर फरार हैं। सभी के मोबाइल स्विच ऑफ हैं। मायके वाले गोंडा से चल दिए हैं। उनके आने पर पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अशोक कुमार, सीओ फर्स्ट 


शादी डॉट कॉम पर झूठ बोलकर की थी शादी 
आरती की पहली शादी गोंडा में ही सर्राफा कारोबारी एसपी बहादुर सोनी से हुई थी। एसपी सोनी का अत्यधिक शराब पीने से लीवर डैमेज हो गया। पांच साल पहले उनकी मौत हो गई। पहले पति का आरती से आठ साल का बेटा कृष्णा है। पति की मौत के बाद अकेली हुई आरती के लिए उसके छोटे भाई प्रदीप ने शादी डॉट कॉम पर रिश्ते देखे, जहां उसकी मुलाकात धीरज से हुई। धीरज ने आरती से शादी करने के लिए कई झूठ बोले। 


धीरज ने खुद को अविवाहित व सरकारी शिक्षक और पिता को डॉक्टर बताया था। जबकि, आरती ने अपनी पहली शादी व बेटे होने की बात पहले ही बता दी थी। धीरज ने बेटे को अपनाने के लिए कहा था। बाद में वह मुकर गया। रिश्ता आरती के भाई ने ढूंढा था, इसलिए आरती के पिता सर्राफ मनकन प्रसाद सोनी और मां सावित्री देवी ने हामी भर दी। 22 जून 2018 को गोंडा में उनकी शादी हुई। शादी के बाद बरेली आने पर आरती को पता चला कि धीरज पहले से शादीशुदा है। उसका पत्नी नीलम से तलाक का मुकदमा चल रहा है। इस पर आरती को झटका लगा। आरती के छोटे भाई प्रदीप ने बताया कि नीलम सरकारी कॉलेज में शिक्षक है। डोहरा रोड पर सनराइज कॉलोनी में रहती है। Body:शादी डॉट कॉम पर झूठ बोलकर की थी शादी Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.