बरेली: लॉकडाउन बढ़ाए जाने के साथ बरेली रेड जोन में आ गया है. बरेली में 3 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. इस दौरान कुछ लोगों की छत पर ईंट-पत्थर मिले हैं. इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं. बरेली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित 10 मरीज मिले हैं, जिसमें से छह ठीक भी हो चुके हैं. वहीं एक मरीज की मौत हुई है और तीन मरीज है उनका इलाज अभी भी जारी है.
अब तक बरेली में 34 हजार लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा चुका है. वहीं 500 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पुलिस पीएसी बढ़ाई गई है. कुछ दिनों पहले बरेली कोरोना फ्री घोषित हुआ था, लेकिन नए मामले आने के बाद फिर से संक्रमण का खतरा बढ़ गया.
सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला ने बताया की बरेली के हजियापुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके दो रिस्तेदारों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. आंवला के शाहबाजपुर गांव का युवक चोरी छिपे फलों के ट्रक से बरेली आ गया और कोई एहतियात नहीं बरती और जब उसका सैम्पल लिया गया तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. इसी के साथ बरेली में एक बार फिर कोरोना के तीन नए मामले हो गए हैं. सीएमओ का कहना है की पॉजिटिव मरीजों की हालत ठीक है. इसके अलावा बरेली के बिथरी चैनपुर स्थित कोविड-19 लेवल 1 हॉस्पिटल में बदायूं के 14, पीलीभीत का एक और बरेली के 3 मरीज यानी कुल 18 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं.
एसपी ने दी जानकारी
बरेली के रेड जोन में आते ही हॉटस्पॉट इलाकों में सख्ती बढ़ा दी गई है. एएसपी अभिषेक वर्मा का कहना है की हॉटस्पॉट हजियापुर में पुलिस और पीएसी तैनात है. 30 बैरियर बना दिए गए हैं. हजियापुर में जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है, जिन लोगों के घरों की छतों पर ईंट-पत्थर मिले उनकी छते साफ करवा दी गई है और उनको नोटिस दिया जा रहा है. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से ये पता चला की गलियों में लोग घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
उनका कहना है की रेड जोन होने के बाद अब और ज्यादा सख्ती बरती जा रही है और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं और चालान भी काटे जा रहे हैं. बरेली के हजियापुर, ब्रम्हपुरा और शाहबाजपुर को हॉटस्पॉट बनाया गया है.