ETV Bharat / state

होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने जहर खाने की जताई आशंका

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 9:00 PM IST

यूपी के बरेली में एक होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने जहर खाने से मौत तो वहीं परिजनों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई.

बरेली में होमगार्ड की मौत
बरेली में होमगार्ड की मौत

बरेली: जिले के शेरगढ़ थाने पर तैनात होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने जहरीला पदार्थ खाने की बात कही है तो वहीं परिजन हार्ट अटैक से मौत होने की बात कह रहे हैं. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.

मृतक होमगार्ड दीपचन्द की उम्र लगभग 50 वर्ष थी. वह ग्राम जिया नगला थाना शीशगढ़ के निवासी थे. मंगलवार शाम लगभग 6 बजे ड्यूटी से घर आने के बाद होमगार्ड की तबियत खराब हो गई. परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बरेली ले गए. बरेली के निजी अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने होमगार्ड के शव का अन्तिम संस्कार कर दिया. गांव में जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की चर्चा है. होमगार्ड के परिवार में 2 बेटे, एक बेटी और पत्नि है. तीनों बच्चे विवाहित हैं. मृतक होमगार्ड के दोनों बेटे अपने बच्चों के साथ किच्छा (उत्तराखंड) में मकान बनाकर रहते हैं. गांव में मृतक होमगार्ड और उसकी पत्नी रहती है.

हल्का दरोगा जय भगवान ने बताया कि होमगार्ड द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली थी. परिवार के लोग इलाज के लिए बरेली ले गए थे. बरेली में होमगार्ड की मौत हुई है.

बरेली: जिले के शेरगढ़ थाने पर तैनात होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने जहरीला पदार्थ खाने की बात कही है तो वहीं परिजन हार्ट अटैक से मौत होने की बात कह रहे हैं. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.

मृतक होमगार्ड दीपचन्द की उम्र लगभग 50 वर्ष थी. वह ग्राम जिया नगला थाना शीशगढ़ के निवासी थे. मंगलवार शाम लगभग 6 बजे ड्यूटी से घर आने के बाद होमगार्ड की तबियत खराब हो गई. परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बरेली ले गए. बरेली के निजी अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने होमगार्ड के शव का अन्तिम संस्कार कर दिया. गांव में जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की चर्चा है. होमगार्ड के परिवार में 2 बेटे, एक बेटी और पत्नि है. तीनों बच्चे विवाहित हैं. मृतक होमगार्ड के दोनों बेटे अपने बच्चों के साथ किच्छा (उत्तराखंड) में मकान बनाकर रहते हैं. गांव में मृतक होमगार्ड और उसकी पत्नी रहती है.

हल्का दरोगा जय भगवान ने बताया कि होमगार्ड द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली थी. परिवार के लोग इलाज के लिए बरेली ले गए थे. बरेली में होमगार्ड की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.