बरेलीः जनपद के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में होटल में नौकरी करने वाले युवक को पुरानी रंजिश में दबंगों ने गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि सुभाष नगर थाना क्षेत्र के वीर भट्टी का रहने वाला विजय कुमार एक होटल में नौकरी करता है. गुरुवार को वह काम पर जाने को निकला तभी मोहल्ले के तीन दबंगो ने उसे घेरकर पीछे से गोली मार दी. घायल विजय का आरोप है कि उसका पड़ोसी मोंटी से काफी पुराना विवाद चल रहा है. मोंटी ने दो साथियों के साथ उसपर जानलेवा हमला कर गोली मारी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. गोली मारने वाला आरोपी हिस्ट्रीशीटर भी है.
यह भी पढ़ें-ताबड़तोड़ फायरिंग मामलाः मुठभेड़ के बाद पुलिस ने रिटायर फौजी समेत दो आरोपियों को दबोचा
मामले में गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उससे पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. घायल की तहरीर के आधार पर मोंटी समेत तीन आरोपियों के खिलाफ सुभाष नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई. इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. मुकदमा दर्जकर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप