बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में 3 बीवियों के शौहर और 17 बच्चों के पिता की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया. शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि युवक बरादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर (History sheeter of Baradari police station) था.
बता दें कि मामला बारादरी थाना क्षेत्र (Baradari police station area) का है. जहां 42 वर्षीय मुश्ताक अहमद थाने का हिस्ट्रीशीटर था. उस पर कई मामले दर्ज हैं. वहीं, उसने 3 शादियां की थी. उन 3 तीनों बीवियों से मुश्ताक को कुल 17 बच्चे थे जो अलग-अलग मकानों में रहते हैं. एक नवंबर को उसके लापता होने पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था. इसके बाद शुक्रवार को मुश्ताक की लाश बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक नाले में पड़ी मिली. जहां से पुलिस ने उसके शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक मुश्ताक के परिजनों का आरोप है कि उसने बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को 5 हजार रुपये उधार दिए थे. उन पैसों को लेकर उससे विवाद चल रहा था. एक नवंबर को उसी ने फोन कर उसे मिलने के लिए बुलाया था. मुश्ताक के घरवालों का आरोप है कि उसी व्यक्ति ने गला दबाकर हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया.
मृतक के 17 बच्चे और 3 पत्नियां
बताया जा रहा है कि मृतक मुश्ताक अहमद के तीन पत्नियां हैं. जिसमें सबसे बड़ी पत्नी का नाम रुखसाना है. उससे मुश्ताक को 8 बच्चे हैं. जबकि दूसरे नंबर की पत्नी इमराना है जिसके 7 बच्चे हैं. वहीं, तीसरे नंबर की पत्नी का नाम भी रुखसाना है. उसके दो बच्चे हैं. तीन पत्नी और 17 बच्चों का बाप मुश्ताक अहमद कभी किसी पत्नी के साथ तो कभी किसी पत्नी के साथ रहता था. मुश्ताक की हत्या के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है.
बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि मुस्ताक की एक नवंबर को गुमशुदगी दर्ज की गई थी. उसकी तलाश की जा रही थी. वहीं, आज उसका शव पाया गया. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि परिजनो की तहरीर के आधार पर मामला बढ़ाया जाएगा.वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतक बारादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर था.
यह भी पढ़ें- अमेठी के तालाब में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस