बरेली: जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मनोज कश्यप को गिरफ्तार किया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया की सुभाषनगर पुलिस रात में गस्त कर रही थी. की इस दौरान सिटी श्मशान भूमि के पास बाइक सवार दो बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने देखा.
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की, जिसमे मनोज कश्यप के पैर में गोली लगी. पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश जमीन पर घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका दूसरा साथी मौके फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश मनोज कश्यप के खिलाफ लूट, चोरी और पुलिस पर हमले सहित 19 मुकदमे दर्ज हैं.