ETV Bharat / state

नूपुर शर्मा के समर्थन में हिंदूवादी संगठन आए सामने, डीएम को सौंपा ज्ञापन - बरेली हिंदूवादी संगठन

बरेली जिले में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में आ गया और उन्होंने उनका समर्थन करते हुए नूपुर शर्मा के लिए नारेबाजी की. साथ ही उनके खिलाफ दिए जा रहे भड़काऊ भाषण और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

etv bharat
हिंदूवादी संगठन
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 9:08 PM IST

बरेलीः भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद एक तरफ मुस्लिम संगठन उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बरेली में हिन्दू संगठन ने नूपुर शर्मा के समर्थन में प्रदर्शन किया. समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करके गृह मंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया. उन्होंने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले और माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा

बता दें, कि बरेली में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में आ गया और उन्होंने उनका समर्थन करते हुए नूपुर शर्मा के लिए नारेबाजी की. साथ ही उनके खिलाफ दिए जा रहे भड़काऊ भाषण और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बरेली जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर गृह मंत्री को भेजा.

राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नकुल शर्मा ने एक बयान दिया था, जिसको लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी और वीडियो वायरल की जा रही है. साथ ही उनके खिलाफ बयानबाजी का माहौल खराब किया जा रहा है. इसी को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने अपने देश के गृह मंत्री अमित शाह के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन के द्वारा भेजा है और मांग की है कि जो लोग आपत्तिजनक बयान बाजी कर देश का माहौल खराब कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि देश का माहौल खराब न हो.

पढ़ेंः कांग्रेसियों और पुलिस में हाथापाई, आराधना मिश्रा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत यूपी कांग्रेस के कई बड़े नेता हाउस अरेस्ट

कई हिंदू संगठनों ने बरेली के दामोदर पार्क से लेकर जिला कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकालकर नारेबाजी की. साथ ही गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी बरेली को दिया. नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले हिंदू संगठन राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा महानगर अध्यक्ष आकाश कुमार, मयंक बालकृष्ण शुक्ला, आदि संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे.

सीतापुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में उतरा आजाद हिंदू भगत संगठन

भारत के संविधान, न्याय, कानून व्यवस्था और नूपुर शर्मा के समर्थन में आजाद हिंद भगत संगठन के द्वारा भारत में कट्टरपंथी समाज के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया. भारत में एक कट्टरपंथी समाज जो भारतीय संविधान को ना मानते हुए आए दिन किसी ना किसी के विरुद्ध फतवा जारी कर भारतीय लोकतंत्र, न्याय व्यवस्था और संविधान को ललकारने का कार्य और नकारने का कार्य कर रहा है. यह बिल्कुल उचित नहीं है.

पढ़ेंः कांग्रेसियों और पुलिस में हाथापाई, आराधना मिश्रा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत यूपी कांग्रेस के कई बड़े नेता हाउस अरेस्ट

कन्नौज में नूपुर शर्मा के समर्थन में बीजेपी व हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता उतरे सड़क पर

कन्नौज में भी नूपुर शर्मा के समर्थन में बीजेपी व हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. कार्यकर्ताओं ने बाबा महादेव जोड़ीनाथ मंदिर में एकत्र होकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हर शुक्रवार को नमाज के बाद अलग-अलग शहरों में पथराव किया जा रहा है. इस तरह की हिंसा बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद एक तरफ मुस्लिम संगठन उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बरेली में हिन्दू संगठन ने नूपुर शर्मा के समर्थन में प्रदर्शन किया. समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करके गृह मंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया. उन्होंने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले और माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा

बता दें, कि बरेली में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में आ गया और उन्होंने उनका समर्थन करते हुए नूपुर शर्मा के लिए नारेबाजी की. साथ ही उनके खिलाफ दिए जा रहे भड़काऊ भाषण और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बरेली जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर गृह मंत्री को भेजा.

राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नकुल शर्मा ने एक बयान दिया था, जिसको लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी और वीडियो वायरल की जा रही है. साथ ही उनके खिलाफ बयानबाजी का माहौल खराब किया जा रहा है. इसी को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने अपने देश के गृह मंत्री अमित शाह के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन के द्वारा भेजा है और मांग की है कि जो लोग आपत्तिजनक बयान बाजी कर देश का माहौल खराब कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि देश का माहौल खराब न हो.

पढ़ेंः कांग्रेसियों और पुलिस में हाथापाई, आराधना मिश्रा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत यूपी कांग्रेस के कई बड़े नेता हाउस अरेस्ट

कई हिंदू संगठनों ने बरेली के दामोदर पार्क से लेकर जिला कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकालकर नारेबाजी की. साथ ही गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी बरेली को दिया. नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले हिंदू संगठन राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा महानगर अध्यक्ष आकाश कुमार, मयंक बालकृष्ण शुक्ला, आदि संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे.

सीतापुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में उतरा आजाद हिंदू भगत संगठन

भारत के संविधान, न्याय, कानून व्यवस्था और नूपुर शर्मा के समर्थन में आजाद हिंद भगत संगठन के द्वारा भारत में कट्टरपंथी समाज के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया. भारत में एक कट्टरपंथी समाज जो भारतीय संविधान को ना मानते हुए आए दिन किसी ना किसी के विरुद्ध फतवा जारी कर भारतीय लोकतंत्र, न्याय व्यवस्था और संविधान को ललकारने का कार्य और नकारने का कार्य कर रहा है. यह बिल्कुल उचित नहीं है.

पढ़ेंः कांग्रेसियों और पुलिस में हाथापाई, आराधना मिश्रा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत यूपी कांग्रेस के कई बड़े नेता हाउस अरेस्ट

कन्नौज में नूपुर शर्मा के समर्थन में बीजेपी व हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता उतरे सड़क पर

कन्नौज में भी नूपुर शर्मा के समर्थन में बीजेपी व हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. कार्यकर्ताओं ने बाबा महादेव जोड़ीनाथ मंदिर में एकत्र होकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हर शुक्रवार को नमाज के बाद अलग-अलग शहरों में पथराव किया जा रहा है. इस तरह की हिंसा बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 13, 2022, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.