बरेली: जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों की बाढ़ सी आ गयी है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाता रहता है. बुधवार को मीरगंज कस्बे में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार ने अपनी टीम के साथ सिंधौली चौराहे पर स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर छापा मारा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर अल्ट्रासाउंड कराने आये मरीज इधर-उधर भागने लगे, वहीं रिसेप्शन पर बैठा स्टाफ भी मौके से भाग खड़ा हुआ.
अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर नहीं मिला डॉक्टर
जांच करने आये सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि उनको शिकायत मिल रही थी कि कस्बे में फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड सेन्टर चल रहे हैं, जिसके बाद वे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच करने के लिए पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को देखकर अल्ट्रासाउंड सेंटर बैठे सभी मरीज भाग गए. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अल्ट्रासाउंड सेन्टर में कोई भी डॉक्टर नही मिला. जिसकी रिपोर्ट बनाकर वो ऊपर अधिकारियों को भेज रहे है.
आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग हर साल चेकिंग अभियान चलाता है, लेकिन इसका कोई भी असर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.