बरेली: अभी तक आपने सिर्फ बैंकों के एटीएम के बारे में सुना और देखा होगा. लेकिन बरेली शहर में इससे जुदा एटीएम लगने जा रहे हैं, जो नगरवासियों का जीवन बदलकर रख देगा. नगर निगम बहुत जल्द ही पूरे शहर में हेल्थ एटीएम लगाने जा रहा है, इसके लिए जगह भी चुन ली गई है.
स्मार्ट सिटी का दिख रहा असर
बरेली शहर को पिछले साल स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया था. तब से इस शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की जद्दोजहद शुरु हो गई है. इसी सिलसिले में अब बरेली नगर निगम लोगों को हेल्थ एटीएम की सौगात देने जा रहा है.
नहीं करना पड़ेगा डॉक्टरों का इंतजार
बरेलीवासियों को जब हेल्थ एटीएम की सुविधा मिलने लगेगी. उसके बााद यहां के लोगों को डॉक्टरों के इंतजार वाले झंझटों से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं इसके साथ-साथ जांच के नाम पर हो रही लूट से भी निजात मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर से बरेली का सफर होगा आरामदायक, 900 करोड़ से संवरेगा हाईवे
पहले चरण में लगेंगे 9 हेल्थ एटीएम
इस मामले पर अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण में पूरे शहर में 9 हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे, जिनकी लागत करीब 1.8 करोड़ के आसपास होगी. उन्होंने बताया कि ये हेल्थ एटीएम पीपीपी मॉडल पर लगाए जाएंगे, जिनकी डीपीआर तैयार कर ली गई है.
अस्पताल भी जोड़े जाएंगे
इस हेल्थ प्रोजेक्ट को लेकर बरेली नगर निगम के अधिकारी और स्मार्ट सिटी कंपनी के पदाधिकारी शहर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से संपर्क में हैं. जल्द ही रेडक्रॉस सोसाइटी और बड़े अस्पतालों को भी हेल्थ एटीएम से जोड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- जब गांधी ने कहा, 'डॉ बनना मेरा भी मकसद था, लेकिन त्याग दिया'
महत्वपूर्ण जानकारियां
- सिर्फ 10 मिनट में हो जाएगी 10 से ज्यादा बीमारियों की जांच.
- छोटी- छोटी जांच के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टरों के चक्कर.
- इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
- ये हेल्थ एटीएम दो महीने के अंदर शुरू हो जाएंगे.
मोबाइल पर आएगी जांच रिपोर्ट
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि हेल्थ एटीएम में जांच कराने वाले से उसका डाटा लिया जाएगा. जिससे उसकी जांच रिपोर्ट उसके मोबाइल पर भेजी जाएगी.
ये जांचें होंगी मुफ्त
हेल्थ एटीएम से ईसीजी, एसपीओ, थॉयरॉइड, तापमान, शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन और लंबाई की जांच मुफ्त में हो सकेंगी. शुरुआती दौर के एक महीने तक मुफ्त जांच होगी.
इसे भी पढ़ें- आज है महालया, पितृ विसर्जन पर पितरों को खुश करने के लिए करें ये उपाय
यहां लगेंगे हेल्थ एटीएम
पहले चरण में रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, रोडवेज बस स्टैंड, सैटेलाइट बस स्टैंड, गांधी उद्यान, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन, मिशन अस्पताल, नगर निगम और सेलेक्शन प्वाइंन्ट में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे.
ऐसे कराएं जांच
हेल्थ एटीएम में एक बॉयोमीट्रिक डिवाइस लगी होगी, जिस पर अपना अंगूठा रखना होगा. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. हेल्थ एटीएम में लगे सेंसर आपके शरीर की स्कैनिंग करेंगे. यूरिन और ब्लड टेस्ट के लिए अलग से बॉक्स लगे होंगे.