बरेली :पाक अधिकृत काश्मीरमें मंगलवार तड़के भारतीय वायु सेना ने हमला कर दिया.इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के ठिकाने ध्वस्त हुए हैं.इस हमले की खुशी में बरेली मेंईद मनाई गई. शहर में स्थित नासिर मियां की दरगाह पर आज मुस्लिम भाइयों ने खुशी का इज़हार किया. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस हमले की प्रशंसा की और खुशी कीइजहार किया.
बरेली : मिठाई खिलाकर मनाई ईद सेना की सलामती के लिएकी दुआ :इस सिलसिले में जनसेवा टीम और बरेली हज सेवा समिति ने सिविल लाइन में नोमहला दरगाह नासिर मियां पर इबादत की. इबादत मेंभारतीय सेना की सलामती और कामयाबी की भी दुआ की.
शहीदों का लिया बदला:जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि पुलवामा का बदला लेते हुए भारतीय वायु सेना ने बड़ी कार्रवाई की है.इस कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नष्ट कर दिया गया. इस हमले में 300 से ज्यादा आतंकियों के मरने की भी खबर मिली है.उन्होंने कहा कि शहादत के 13वें दिन भारतीय वायु सेना ने बदला लिया है और हम इससे बेहद खुश हैं.
दीमक की तरह है आतंकवाद:दरगाह नासिर मियां के खादिम सूफ़ी वसीम मियां साबरी नासिर ने कहा कि आतंकवाद हमारे देश में दीमक की तरह हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को पूरी तरह से मिटाना बेहद जरूरी है. इस मौके पर हज ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी ने कहा कि हमारी सेना ने जवाबी हमला किया उससे सुकून तो मिला, लेकिन पूरा सुकून तभी मिलेगा जब आतंकवाद का पूरा सफाया हो जाएगा.
शहर के समाजसेवी एम अफ़ज़ाल बेग ने खुशी जताते हुए कहा कि आज हम लोग काफी खुश हैं. इसी उपलब्धि पर हम सभी लोग ईद और दीपावली मना रहे हैं.इस मौके पर मोहसिन इरशाद, साजिद, शाहिद समेत कई लोग मौजूद रहे.