बरेलीः मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव खमरिया आजमपुर में प्रधान पद का चुनाव लड़ रहीं प्रत्याशी की अस्पताल में मौत हो गई. मीरगंज विकास खंड कार्यालय में नामांकन कराने के बाद घर लौटते समय सिरौली रोड पर प्रत्याशी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.
गांव खमरिया आजमपुर में प्रधान पद के लिए राम प्रताप की पत्नी लौंगश्री ने 3 अप्रैल को नामांकन कराया था. मीरगंज समसपुर रोड पर गैस गोदाम के पास बाइक अचानक गड्ढे में जाने पर लौंगश्री बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.
इसे भी पढ़ें- परिवार ने जिसे समझा मृत, 25 साल बाद मिली जिंदा
परिजन घायल प्रत्याशी को उठाकर अस्पताल ले गए. लौंगश्री की गुरुवार को रात्रि 9 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई. गांव में प्रधान पद को आठ प्रत्याशी मैदान में थे. लौंगश्री की मौत के बाद सात प्रत्याशी प्रधान पद के लिए मैदान में हैं.