बरेलीः योगी सरकार के दोबारा आ जाने के बाद पुलिस एक्शन में आ चुकी है. बरेली में 25 गो तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई पुलिस ने की है. इन तस्करों के खिलाफ कई थानों में गो तस्करी के मामले दर्ज हैं. सभी 25 गो तस्करों को जिला बदर किया जाएगा.
गौरतलब है कि बरेली पुलिस ने थाना इज्जत नगर में कुछ दिन पहले 36 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उनमें कुछ तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी. कई इनामी तस्करों को पकड़ कर जेल भेजा गया था.
एसपी ग्रामीण रामकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना भूता में 25 गो तस्करों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है. इन्हें जिला बदर किया गया है. इनमें से कुछ के खिलाफ कई थानों में गो हत्या व तस्करी के मामले दर्ज हैं. चिह्नित करने के बाद इन पर पुलिस ने कार्रवाई की. इनकी अवैध संपत्ति की जांच भी कराई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप