बरेली: सोना दिन-प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. हर दिन इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं. एक महीने की बात करें तो पीली धातु के दाम करीब 40 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं.
- शुरुआत में सोने का दाम करीब 35 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था.
- जो एक महीने के अंदर बढ़कर 40 हजार रुपये तक पहुंच गया है.
- चांदी की कीमतें करीब 45 हजार रुपये प्रति किलो के करीब है, जो 40 हजार के करीब रहती थी.
- अंतर्राष्ट्रीय मार्केट के प्रभाव के कारण लगातार सोना-चांदी महंगी हो रही है.
- शेयर मार्केट में आ रही गिरावट भी इसका एक बड़ा कारण है.
- आर्थिक मंदी की वजह से लोग निवेश करने को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं.
- सरकार द्वारा हालमॉर्क जरूरी करने पर सर्राफा एशोसियेशन के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने इसे अच्छा बताया है.
- उन्होंने कहा कि इससे ग्राहक को संतुष्टि होगी.
- हालमॉर्क 1,418 और 22 कैरेट के होते हैं.
- जिससे ग्राहक को धातु की शुद्धता के बारे में पता चलता है.
इसे भी पढ़ें:-...जब दिल्ली पुलिस को बच्चा चोर समझ बैठे ग्रामीण, UP पुलिस ने बचाई जान
सोने के दाम बढ़ने से बाजारों से खरीदार गायब हो गए हैं. सोना-चांदी काफी महंगा होने से मार्केट पर असर पड़ा है. यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. अगले महीने से सहालग भी शुरू हो जाएगी, जिस वजह से दाम बढ़ना स्वाभाविक है.
-प्रेम प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष, बरेली सर्राफा एशोसियेशन