बरेली : बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी की जिद करते हुए उसके घर में डेरा जमा लिया. इसी दौरान प्रेमी ने ताऊ के मकान आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया. युवती से शादी को प्रेमी के घरवाले राजी नहीं थे. प्रेमी के घरवाले जहां प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, वहीं युवती के घरवाले शादी न होने से परेशान होकर आत्महत्या की बात कह रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
प्रेमी की शादी तय होने की खबर पर उसके घर पहुंच गई प्रेमिका
गुलरिया गांव का रहने वाला 24 वर्षीय जावेद बीफॉर्मा कर रहा था. बताया जा रहा है कि जावेद का एक युवती से काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे. पर जावेद के घरवाले तैयार नहीं थे. घरवालों ने जावेद का निकाह उत्तराखंड की एक युवती से तय कर दिया था. जावेद रविवार शाम गांव आया था. जैसे ही यह जानकारी उसकी प्रेमिका को हुई वह देर रात प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी की जिद करते हुए हंगामा करने लगी. इधर प्रेमिका के परिजन भी उसके पीछे-पीछे जावेद के घर पहुंच गए. जहां हंगामा होने लगा. यह देख सुबह जावेद घर से निकल गया.
शादी की जिद पर जावेद के घर में ही बैठ गई युवती
बहेड़ी के क्षेत्राधिकार डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि प्रेमिका रात में ही जावेद के घर पहुंच गई थी. शादी की जिद कर उसके घर में ही बैठ गई थी. अभी तक की जानकारी के अनुसार सुबह जावेद घर से निकल गया और उसके बाद वह काफी देर तक जब नजर नहीं आया तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. कई घंटे के बाद जावेद का शव उसके ताऊ के मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला. घरवाले लाश को उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मेरा घोषित कर दिया ।
दोनों पक्ष लगा रहे एक-दूसरे पर आरोप
घटना की जानकारी लगते ही बहेड़ी थाने की पुलिस और क्षेत्राधिकार डॉ. तेजवीर सिंह मौके पर पहुंच गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जावेद की मौत के बाद उसके घरवाले और प्रेमिका के घरवाले, दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. प्रेमिका के घरवालों का आरोप है कि जावेद युवती से शादी करना चाहता था पर उसके घरवाले नहीं मान रहे थे. इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली, जबकि जावेद के परिजनों का आरोप है कि युवती और उसके पिता ने जावेद की हत्याकर लाश लटका दी. क्षेत्राधिकार तेजवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : प्रेमी के मरने की बात सुनकर 11वीं की छात्रा को लगा सदमा, कर ली आत्महत्या