बरेलीः जिले में एक युवती अपने प्रेमी से शादी करने के जिद कर प्रेमी के घर पहुंच गई. प्रेमिका को घर के दरवाजे पर देख प्रेमी तो मौके से खिसक लिया पर प्रेमिका उसके दरवाजे पर शादी करने की जिद करते हुए बैठ गई. इसके बाद पहुंचे प्रेमिका के घरवालों की, प्रेमी के घरवालों के साथ जमकर मारपीट हुई. इसमें दो लोग घायल भी हो गए.
ये है पूरा मामला
बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव में रहने वाली एक युवती का उसी के गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जैसे ही उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी परिवारवालों को हुई तो उनके मिलने पर पाबंदी लगा दी. उसके बाद भी दोनों परिवारों की मर्जी के बिना चोरी-चुपके से मिला करते थे. दोनों एक-दूसरे के साथ निकाह करने का ख्वाब देख रहे थे. लड़के के घरवाले प्रेमिका से शादी को राजी न थे. बताया जा रहा है कि बुधवार को प्रेमी के घर प्रेमिका जा पहुंची और उसके घरवालों से निकाह कराने की जिद करने लगी. इतना ही नहीं प्रेमिका अपने प्रेमी से निकाह करने की जिद कर हंगामा करते हुए प्रेमी के घर के बाहर बैठ गई और अपने प्रेमी से ही निकाह कराने की जिद करने लगी.
मौके से फरार हुआ प्रेमी
प्रेमिका को घर के अंदर प्रेमी से शादी करने को लेकर हंगामा करता देख प्रेमी मौके से फरार हो गया पर प्रेमिका वही प्रेमी के घर बैठकर हंगामा करने लगी.
प्रेमी और प्रेमिका के घरवालों में मारपीट
सूचना लगते ही युवती के घरवाले भी प्रेमी के घर पहुंच गए. दोनों का निकाह कराने की बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दो लोगों के चोटें भी आई हैं. प्रेमिका के घरवालों का आरोप है कि प्रेमी के घरवालों ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें उनको चोट भी आई है.
दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने प्रेमी के घरवालों की तहरीर पर प्रेमिका के घर वालों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका के घरवालों ने भी प्रेमी और उसके घरवालों के खिलाफ तहरीर दी है.
इसे भी पढ़ेंः वार्ड ब्वाय करते थे छेडखानी, छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ
ये बोली पुलिस
नवाबगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि लड़का-लड़की का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की आज लड़के के घर निकाह करने की जिद को लेकर पहुंच गई थी, जबकि लड़के के घरवाले उसके साथ शादी को राजी नहीं हैं. इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हुई और 2 लोग घायल हुए हैं, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच जी जा रही है.