ETV Bharat / state

बरेली: पुलिस की लापरवाही और ग्रामीणों के तानों ने ली युवती की जान

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवती से कुछ युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया था. इसकी शिकायत करने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

युवती ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 5:37 PM IST

बरेली: जिले के भमोरा थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही से तंग आकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवती के साथ कुछ युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया था, जिसके बाद शिकायत लेकर थाने पहुंची युवती को वहां से भगा दिया गया. वहीं गांव वालों के ताने सुनकर युवती ने आत्मबल खो दिया और फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.

गांव वालों के तानों से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या.

क्या है मामला

  • जिले के भमोरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने पुलिस की लापरवाही और आरोपियों के तानों से तंग आकर खुदकुशी कर ली.
  • छह दिन पहले किशोरी से दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया था.
  • इसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंची, लेकिन कार्रवाई के बजाय मुंशी ने तहरीर फेंककर उसे वहां भगा दिया.
  • पुलिस ने वूमेन हेल्पलाइन के हस्तक्षेप के बाद छेड़छाड़ के मामले में रिपोर्ट दर्ज की.

इस मामले में आरोपियों को नहीं पकड़ा जा सका था. इसके बाद भी आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहे थे. वहीं कार्रवाई न होने और आरोपियों की ओर से तंग करने के साथ ही गांव वालों के तानों से परेशान किशोरी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: बाढ़ के साथ डेंगू ने दी दस्तक

किशोरी की आत्महत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है. पुलिस ने दूसरी एफआईआर लिखते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने एसएसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उनके आदेश पर एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है, जबकि मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया है.

बरेली: जिले के भमोरा थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही से तंग आकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवती के साथ कुछ युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया था, जिसके बाद शिकायत लेकर थाने पहुंची युवती को वहां से भगा दिया गया. वहीं गांव वालों के ताने सुनकर युवती ने आत्मबल खो दिया और फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.

गांव वालों के तानों से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या.

क्या है मामला

  • जिले के भमोरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने पुलिस की लापरवाही और आरोपियों के तानों से तंग आकर खुदकुशी कर ली.
  • छह दिन पहले किशोरी से दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया था.
  • इसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंची, लेकिन कार्रवाई के बजाय मुंशी ने तहरीर फेंककर उसे वहां भगा दिया.
  • पुलिस ने वूमेन हेल्पलाइन के हस्तक्षेप के बाद छेड़छाड़ के मामले में रिपोर्ट दर्ज की.

इस मामले में आरोपियों को नहीं पकड़ा जा सका था. इसके बाद भी आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहे थे. वहीं कार्रवाई न होने और आरोपियों की ओर से तंग करने के साथ ही गांव वालों के तानों से परेशान किशोरी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: बाढ़ के साथ डेंगू ने दी दस्तक

किशोरी की आत्महत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है. पुलिस ने दूसरी एफआईआर लिखते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने एसएसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उनके आदेश पर एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है, जबकि मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया है.

Intro:Wrap से खबर भेजी जा रही है।

बरेली। जिले में बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला भमोरा थाना क्षेत्र का है जहां एक किशोरी के साथ गांव के दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर मारपीट की। थाने पहुंची पीड़िता को पुलिस वालों ने डांटकर भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।Body:तानों से तंग आकर की आत्महत्या

भमोरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने पुलिस की लापरवाही और आरोपियों के तानो से तंग आकर खुदकुशी कर ली। छह दिन पूर्व किशोरी से दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया तो वो थाने पहुंची लेकिन कार्रवाई के बजाय मुंशी ने तहरीर फेंककर भगा दिया। बाद में पुलिस ने वूमेन हेल्पलाइन के हस्तक्षेप के बाद छेड़छाड़ में रिपोर्ट दर्ज की लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ा जो उसे लगातार तंग कर रहे थे। कार्रवाई न होने, आरोपियों द्वारा तंग करने और गांव वालों के तानों से परेशान किशोरी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।

बाइट- मृतका की मां

मौका पाकर गांव के दो युवकों ने किया दुष्कर्म

किशोरी की मां ने बताया कि 10 सितंबर को उसकी 18 वर्षीय बेटी खेत पर घास काटने पर गई थी। अकेला देख कर गांव के दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और भाग गए। पिता बेटी को लेकर रिपोर्ट लिखाने थाने आया मगर पुलिस ने भगा दिया। इसके बाद वीमेन पॉवर लाइन 1090 पर शिकायत की तो पॉवर लाइन के सदस्य सौरभ अपने दो साथियों संग 13 सितंबर को पहुंचे और किशोरी को लेकर थाने गए। देखते ही थाने के मुंशी का पारा चढ़ गया और तहरीर फेंकते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई। टीम और किशोरी को वहां से भगा दिया। टीम पीड़िता को साथ लेकर बरेली चली गई और अफसरों से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों दुर्वेश व धीर सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ में मामला दर्ज तो कर लिया मगर आरोपी आजाद घूमते रहे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी राह चलते उसे परेशान करने लगे। गांव वाले भी ताने दे रहे थे। इससे परेशान किशोरी गुमसुम रहने लगी। कल किशोरी के मां- बाप खेत पर गए हुए थे। इसी बीच वह छत के कुंडे में दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक गई। परिजन लौटे तो शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। इस पर भी पुलिस दो घंटे बाद पहुंची।

बाइट - मृतका का रिश्तेदार

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

वहीं किशोरी के आत्महत्या करने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। आत्महत्या के बाद पुलिस कुम्भकर्णी नींद से जागी और तत्काल एक दूसरी एफआईआर लिखते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इति श्री कर ली।

दोषी पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

वहीं इस मामले में एडीजी ज़ोन अविनाश चंद्र ने एसएसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है और दोषियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है। उनके आदेश पर एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है और मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

बाइट- डॉक्टर संसार सिंह, एसपी ग्रामीण , बरेली
Conclusion:ये कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिस की लापरवाही की वजह से किसी की जान चली गई।

अनुराग मिश्र

8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.