ETV Bharat / state

दारोगा पर एक युवती ने लगाए गंभीर आरोप, कहाः शादी का झांसा देकर करता था बलात्कार - बरेली की खबरें

बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने एक शादीशुदा दारोगा पर शादी का झांसा देकर बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

etv bharat
कैंट थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 9:26 PM IST

बरेलीः जिले के कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एक शादीशुदा दारोगा पर शादी का झांसा देकर बलात्कर करने का आरोप लगाया है. युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान को लिखित शिकायत पत्र देकर जौनपुर जिले में तैनात दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

युवती ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया है कि उसकी लगभग 2 साल पहले फेसबुक पर उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात दारोगा प्रदीप कुमार से दोस्ती हुई. फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती बातचीत में बदल गई और फिर मिलना जुलना शुरू हो गया. युवती का आरोप है कि अक्टूबर 2021 में दारोगा प्रदीप कुमार उससे मिलने बरेली आया. उसने एक होटल में युवती को मिलने के लिए बुलाया. दारोगा ने युवती को एक कोल्ड ड्रिंक पीने को दी, जिसे पीने के बाद उसे होश नहीं रहा और जब होश आया तो उसके साथ बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जा चुका था.

इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी दारोगा ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. उसने किसी को न बताने पर युवती से शादी का वादा भी किया, जिसके बाद उसने किसी से शिकायत नहीं की. इसके बाद दारोगा प्रदीप कुमार का बरेली आना जाना लगा रहा और शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा. दारोगा ने युवती के गर्भवती होने पर फर्रुखाबाद में ले जाकर गर्भपात भी करा दिया. युवती ने जब शादी का दबाव डाला तो दारोगा ने मंदिर में दिखावे की शादी करके उसे अपने घर में रख लिया. कुछ दिन बाद जब उसकी पत्नी आई तो युवती को पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है, जिसके बाद वो चुपके से वहां से बरेली लौट आई.

पढ़ेंः अमरोहा में हत्या का केस वापस लेने के लिए पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी

कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कुछ महीनों पहले पीड़ित ने दारोगा के खिलाफ बारादरी थाने में शिकायत की. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित दारोगा ने कैंट थाने के इंस्पेक्टर को बताया है कि उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दारोगा प्रदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने निकल कर आएंगे उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः जिले के कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एक शादीशुदा दारोगा पर शादी का झांसा देकर बलात्कर करने का आरोप लगाया है. युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान को लिखित शिकायत पत्र देकर जौनपुर जिले में तैनात दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

युवती ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया है कि उसकी लगभग 2 साल पहले फेसबुक पर उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात दारोगा प्रदीप कुमार से दोस्ती हुई. फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती बातचीत में बदल गई और फिर मिलना जुलना शुरू हो गया. युवती का आरोप है कि अक्टूबर 2021 में दारोगा प्रदीप कुमार उससे मिलने बरेली आया. उसने एक होटल में युवती को मिलने के लिए बुलाया. दारोगा ने युवती को एक कोल्ड ड्रिंक पीने को दी, जिसे पीने के बाद उसे होश नहीं रहा और जब होश आया तो उसके साथ बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जा चुका था.

इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी दारोगा ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. उसने किसी को न बताने पर युवती से शादी का वादा भी किया, जिसके बाद उसने किसी से शिकायत नहीं की. इसके बाद दारोगा प्रदीप कुमार का बरेली आना जाना लगा रहा और शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा. दारोगा ने युवती के गर्भवती होने पर फर्रुखाबाद में ले जाकर गर्भपात भी करा दिया. युवती ने जब शादी का दबाव डाला तो दारोगा ने मंदिर में दिखावे की शादी करके उसे अपने घर में रख लिया. कुछ दिन बाद जब उसकी पत्नी आई तो युवती को पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है, जिसके बाद वो चुपके से वहां से बरेली लौट आई.

पढ़ेंः अमरोहा में हत्या का केस वापस लेने के लिए पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी

कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कुछ महीनों पहले पीड़ित ने दारोगा के खिलाफ बारादरी थाने में शिकायत की. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित दारोगा ने कैंट थाने के इंस्पेक्टर को बताया है कि उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दारोगा प्रदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने निकल कर आएंगे उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.