बरेलीः शाही थाना क्षेत्र स्थित गांव सुलतानपुर के जितेंद्र की 14 वर्षीय बेटी प्रियांशी शीशगढ़-धनेटा रोड पर सिंचाई विभाग की कोठी के पास सड़क पर खड़ी हुई थी. तभी शीशगढ़ रोड से धनेटा की ओर जा रहे बीजेपी कार्यकर्ता ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे रौंद दिया. इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों ने भाग रहे परतापुर निवासी प्रधान संघ अध्यक्ष के पति एवं बीजेपी कार्यकर्ता हरि चरन लाल उर्फ छोटे लाल वर्मा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस बीजेपी कार्यकर्ता को अपने साथ थाने ले गई. घटना के कुछ ही देर बाद बीजेपी कार्यकर्ता के परिजन भी दुनका चौकी पर पहुंच गए. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने आरोपी को पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया. आरोपी किसी भाजपा विधायक का करीबी बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट: मजदूरों की रोजी-रोटी पर सियासत
हालांकि ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएग.