ETV Bharat / state

बरेलीः बीजेपी कार्यकर्ता की गाड़ी ने किशोरी को रौंदा, मुकदमा दर्ज

यूपी के बरेली जिले में शीशगढ़-धनेटा रोड पर बीजेपी कार्यकर्ता की कार ने रोड किनारे खड़ी किशोरी को रौंद दिया. इससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों ने भाग रहे परतापुर निवासी प्रधान संघ अध्यक्ष के पति एवं बीजेपी कार्यकर्ता हरि चरन लाल उर्फ छोटे लाल वर्मा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

bareilly news
थाने में खड़ी आरोपी बीजेपी कार्रकर्ता की गाड़ी.
author img

By

Published : May 29, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 1:10 PM IST

बरेलीः शाही थाना क्षेत्र स्थित गांव सुलतानपुर के जितेंद्र की 14 वर्षीय बेटी प्रियांशी शीशगढ़-धनेटा रोड पर सिंचाई विभाग की कोठी के पास सड़क पर खड़ी हुई थी. तभी शीशगढ़ रोड से धनेटा की ओर जा रहे बीजेपी कार्यकर्ता ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे रौंद दिया. इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों ने भाग रहे परतापुर निवासी प्रधान संघ अध्यक्ष के पति एवं बीजेपी कार्यकर्ता हरि चरन लाल उर्फ छोटे लाल वर्मा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस बीजेपी कार्यकर्ता को अपने साथ थाने ले गई. घटना के कुछ ही देर बाद बीजेपी कार्यकर्ता के परिजन भी दुनका चौकी पर पहुंच गए. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने आरोपी को पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया. आरोपी किसी भाजपा विधायक का करीबी बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट: मजदूरों की रोजी-रोटी पर सियासत

हालांकि ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएग.

बरेलीः शाही थाना क्षेत्र स्थित गांव सुलतानपुर के जितेंद्र की 14 वर्षीय बेटी प्रियांशी शीशगढ़-धनेटा रोड पर सिंचाई विभाग की कोठी के पास सड़क पर खड़ी हुई थी. तभी शीशगढ़ रोड से धनेटा की ओर जा रहे बीजेपी कार्यकर्ता ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे रौंद दिया. इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों ने भाग रहे परतापुर निवासी प्रधान संघ अध्यक्ष के पति एवं बीजेपी कार्यकर्ता हरि चरन लाल उर्फ छोटे लाल वर्मा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस बीजेपी कार्यकर्ता को अपने साथ थाने ले गई. घटना के कुछ ही देर बाद बीजेपी कार्यकर्ता के परिजन भी दुनका चौकी पर पहुंच गए. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने आरोपी को पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया. आरोपी किसी भाजपा विधायक का करीबी बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट: मजदूरों की रोजी-रोटी पर सियासत

हालांकि ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएग.

Last Updated : Jun 18, 2020, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.