ETV Bharat / state

ऑनलाइन IPL सट्टा कारोबार चलाने वाले गैंग का पर्दाफास, तीन गिरफ्तार - पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर

बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के तीन सदस्य मोबाइल के जरिए सट्टा बाजार में पैसे लगवा रहे थे. पुलिस ने अब इनका देश और विदेश में भी कनेक्शन तलाश रही है.

etv bharat
ऑनलाइन IPL सट्टा कारोबार
author img

By

Published : May 1, 2022, 9:44 PM IST

बरेली : जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के तीन सदस्य मोबाइल के जरिए सट्टा बाजार में पैसे लगवा रहे थे. पुलिस अब इनका देश और विदेश में भी कनेक्शन तलाश रही है. आरोपी मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा आईपीएल का कारोबार चला रहे थे. पुलिस अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की जांच में जुटी है. पुलिस को संदेह है कि इस कारोबार में भारी संख्या में बाहर से भी लोग जुड़े हुए हैं.

पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह ऑनलाइन आईपीएल सट्टा लगवा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही आरोपियों को पकड़ने के लिए उप निरीक्षक अनिल कुमार समेत चीता मोबाइल से हेड कांस्टेबल विशेष कुमार, यामीन, चमन राणा, नरेंद्र कुमार गस्त करते हुए अंडरपास के पास पहुंचे. मुखबिर ने सूचना दी कि तीन लड़के एक संदिग्ध मोटरसाइकिल के साथ चुरई मोड़ पर खड़े होकर मोबाइल पर आईपीएल की सट्टेबाजी कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर वे चुरई दलपतपुर की और पहुंचे तो सड़क किनारे तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे. मुखबिर ने इशारा करके बताया कि यही तीनों व्यक्ति हैं जो आईपीएल सट्टा खेल रहे हैं. पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया.

पढ़ेंः डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने मोहित गुप्ता पुत्र नुक्ता प्रसाद, आकाश गुप्ता पुत्र हरद्रारी लाल गुप्ता निवासी मोहल्ला रतनपुरी मीरगंज और हनीफ पुत्र मो. उमर निवासी शेखपुरा मीरगंज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से तीन फोन, एक मोटरसाइकिल और 10,100 रुपये की नकदी बरामद की है. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे बाजी का कारोबार चला रहे थे. आरोपी आईडी, पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट का लेनदेन कर सट्टा खिलवाते थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली : जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के तीन सदस्य मोबाइल के जरिए सट्टा बाजार में पैसे लगवा रहे थे. पुलिस अब इनका देश और विदेश में भी कनेक्शन तलाश रही है. आरोपी मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा आईपीएल का कारोबार चला रहे थे. पुलिस अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की जांच में जुटी है. पुलिस को संदेह है कि इस कारोबार में भारी संख्या में बाहर से भी लोग जुड़े हुए हैं.

पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह ऑनलाइन आईपीएल सट्टा लगवा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही आरोपियों को पकड़ने के लिए उप निरीक्षक अनिल कुमार समेत चीता मोबाइल से हेड कांस्टेबल विशेष कुमार, यामीन, चमन राणा, नरेंद्र कुमार गस्त करते हुए अंडरपास के पास पहुंचे. मुखबिर ने सूचना दी कि तीन लड़के एक संदिग्ध मोटरसाइकिल के साथ चुरई मोड़ पर खड़े होकर मोबाइल पर आईपीएल की सट्टेबाजी कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर वे चुरई दलपतपुर की और पहुंचे तो सड़क किनारे तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे. मुखबिर ने इशारा करके बताया कि यही तीनों व्यक्ति हैं जो आईपीएल सट्टा खेल रहे हैं. पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया.

पढ़ेंः डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने मोहित गुप्ता पुत्र नुक्ता प्रसाद, आकाश गुप्ता पुत्र हरद्रारी लाल गुप्ता निवासी मोहल्ला रतनपुरी मीरगंज और हनीफ पुत्र मो. उमर निवासी शेखपुरा मीरगंज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से तीन फोन, एक मोटरसाइकिल और 10,100 रुपये की नकदी बरामद की है. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे बाजी का कारोबार चला रहे थे. आरोपी आईडी, पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट का लेनदेन कर सट्टा खिलवाते थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.