बरेली: जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक है. आए दिन थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें होती रहती हैं, मगर भोजीपुरा पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकामयाब रही है. बीती रात भी चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. दोनों घरों के पीड़ितों ने थाना भोजीपुरा में तहरीर दी है.
भोजीपुरा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक चरम पर है. यहां पर बीते 2 महीने में चोरों ने 4 घरों को अपना निशाना बनाया है, मगर भोजीपुरा पुलिस के हाथ अभी तक किसी भी चोर तक नहीं पहुंच पाए हैं. बीती रविवार की रात भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर दुर्गा प्रसाद में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए.
फतेहपुर के रहने वाले आरिफ ने बताया कि रात में वे अपने घर में सो रहे थे, तभी उनके दरवाजे पर खड़े टाटा मैजिक के सहारे चोर घर के अंदर घुस आए और घर की अलमारी से 51 हजार रुपये नकद तथा सोने के जेवरात को चुरा ले गए. ये चोर दीवार के रास्ते अंदर घुसे थे और जाते वक्त दरवाजे में लगे ताले को तोड़ कर बाहर निकले.
फतेहपुर गांव में ही चोरों ने दूसरे घर को अपना निशाना बनाया. गांव के रहने वाले शफी अहमद के घर में घुसकर चोर बक्से में रखे सोने के जेवरात और 71 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. चोरी के शिकार लोगों ने बताया कि दोनों घरों से नकदी और जेवरात सहित लगभग 3 लाख की चोरी हुई है.
दो महीने में चार घरों में हो चुकी है चोरी
23 मई को ग्राम भगवंतापुर निवासी लाखन पुत्र गेदन लाल के घर की विंडो को उखाड़कर चोर घर में घुस गए थे और अलमारी का ताला तोड़कर 31 हज़ार रुपये की नकदी सहित जेवरात को चुरा ले गए थे. वहीं अभयपुर के रहने वाले अकबर के घर में बीती 10 मई को चोर घुस आए और संदूक व अलमारी के ताले तोड़कर 17 हज़ार रुपये की नकदी और 3 लाख रुपये कीमत के जेवरात लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: बरेली: हवाला कारोबार और ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, 5 गिरफ्तार
अब भोजीपुरा के गांव फतेहपुर दुर्गा प्रसाद गांव में 2 घरों में एक ही रात में चोरी हुई है. पुलिस अभी तक पहले हुई चोरी की घटनाओं के आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है और दो चोरी और हो गई. भोजीपुरा पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकामयाब नजर आ रही है.