बरेली: जिला पुलिस आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों सट्टेबाज काफी टाइम से आईपीएल में सट्टा लगा रहे थे. यह सभी सट्टेबाज उत्तर प्रदेश से सटे उत्तराखंड के सितारगंज के रहने वाले हैं.
क्या है मामला
- चारों सट्टेबाज काफी टाइम से जिले के फाइव एन्कलेव के एक मकान किराए पर लेकर वहीं से सट्टेबाजी का अपना धंधा चला रहे थे.
- शहर के सभी युवाओं और आसपास की दुकानों पर इनका कनेक्शन था. सभी सट्टेबाज मोबाइल फोन के जरिए सट्टा लगाते थे.
- यह सभी आईपीएल टीम के ऊपर अपना सट्टा लगाते थे कि कौन सी टीम जीतेगी या कौन सी हारेगी.
- चारों अपराधियों का नेटवर्क सितारगंज से लेकर बरेली और आसपास के क्षेत्र फैला हुआ था.
"पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग फाइव इन्कलेव में किराये के मकान में रह कर आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने घर पर छापा मारकर सट्टा खेल रहे चार लोगों को अरेस्ट किया. इन लोगों के पास से 16 मोबाइल, 25 हजार नकदी कुछ रजिस्टर जिसमें लोगों के फोन नंबर लिखे थे और एक एसयूवी गाड़ी बरामद की है. यह सभी सट्टेबाज उत्तराखंड के सितारगंज के रहने वाले हैं और बरेली में रहकर अपना नेटवर्क चला रहे थे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है."
-प्रीतम पाल सिंह, सीओ