बरेली: कोहरे की धुंध से निबटने के लिए रोडवेज ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. रोडवेज बसों में फॉग लाइट और वेदर बल्ब लगवाए गए हैं. इससे रोडवेज बसें अब सर्दी के मौसम में घने कोहरे की धुंध को चीरकर बेधड़क दौड़ सकेंगी. परिवहन विभाग की इस पहल से हादसों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ यात्रियों को घंटों बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
अब कोहरा नहीं बनेगा समस्या
बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके बनर्जी ने बताया कि घने कोहरे में दुर्घटनाओं से बचने और यात्रियों को खराब मौसम में बेहतर सफर की सुविधा मुहैया कराने के लिए रोडवेज बसों में फॉग लाइट और वेदर बल्ब लगाए गए हैं. इसकी नीली और पीली लाइट धुंध के साथ सामान्य मौसम में भी काम करेगी. वेदर हाई मास्क लाइट लगने से परिवहन विभाग की रोडवेज बसों के संचालन में घना कोहरा समस्या नहीं बन सकेगा.
685 बसों में लगीं फॉग लाइट
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग ने इस बार सभी बसों में फॉग लाइट और वेदर बल्ब पहले ही लगवा दिए हैं. रोडवेज चालक परिचालकों को भी अच्छे बल्ब से रोड पर दूर तक साफ दिखाई देगा. रोडवेज बस समय से मंजिल तक पहुंचेगी. बरेली क्षेत्र में 685 रोडवेज की बसें हैं. शासन के निर्देश पर सभी बसों में फॉग लाइट या वेदर बल्ब लगा दिए गए हैं.
बरेली: कोहरे से निबटने के लिए बसों में लगाई गईं ये स्पेशल लाइट
अब कोहरा रोडवेज बसों के संचालन में बाधा नहीं बनेगा. इसके लिए बरेली परिवहन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोहरे की समस्या से निबटने के लिए बसों में फॉग लाइटें लगवाई गई हैं.
बरेली: कोहरे की धुंध से निबटने के लिए रोडवेज ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. रोडवेज बसों में फॉग लाइट और वेदर बल्ब लगवाए गए हैं. इससे रोडवेज बसें अब सर्दी के मौसम में घने कोहरे की धुंध को चीरकर बेधड़क दौड़ सकेंगी. परिवहन विभाग की इस पहल से हादसों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ यात्रियों को घंटों बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
अब कोहरा नहीं बनेगा समस्या
बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके बनर्जी ने बताया कि घने कोहरे में दुर्घटनाओं से बचने और यात्रियों को खराब मौसम में बेहतर सफर की सुविधा मुहैया कराने के लिए रोडवेज बसों में फॉग लाइट और वेदर बल्ब लगाए गए हैं. इसकी नीली और पीली लाइट धुंध के साथ सामान्य मौसम में भी काम करेगी. वेदर हाई मास्क लाइट लगने से परिवहन विभाग की रोडवेज बसों के संचालन में घना कोहरा समस्या नहीं बन सकेगा.
685 बसों में लगीं फॉग लाइट
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग ने इस बार सभी बसों में फॉग लाइट और वेदर बल्ब पहले ही लगवा दिए हैं. रोडवेज चालक परिचालकों को भी अच्छे बल्ब से रोड पर दूर तक साफ दिखाई देगा. रोडवेज बस समय से मंजिल तक पहुंचेगी. बरेली क्षेत्र में 685 रोडवेज की बसें हैं. शासन के निर्देश पर सभी बसों में फॉग लाइट या वेदर बल्ब लगा दिए गए हैं.