बरेली: जिस उम्र में बच्चे स्कूल और किताबों के बोझ तले दबे होते हैं, उस छोटी सी उम्र में बरेली जिले की पांच वर्षीय फाइटर ने अपने कारनामों से सभी को हैरत में डाल दिया. दरअसल, नन्हीं अनिका एक फाइटर हैं, उन्हें पंचिग करना और टाइल्स तोड़ना बेहद पसंद है. वह हम उम्र जोन की प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाना चाहती है.
पांच साल की अनिका ने तोड़े 200 टाइल्स
जी, हां बरेली की पांच साल की नन्ही अनिका गोयल का कुछ ऐसा ही मिजाज है. अनिका ने हैरतअंगेज कारनामा करते हुए पल भर में 200 टाइल्स तोड़ डाली. कराटे किंग के नाम से मशहूर अनिका ने टाइल्स तोड़कर अच्छे-अच्छों के दांत खट्टे कर देती है. अनिका की मां सपना है कि वो विश्व स्तर पर देश का नाम रौशन करे. मां का कहना है कि उनकी बेटी वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए मेहनत कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि वो यह हासिल कर लेगी. अनिका की इस इस लगन को देख कर उसके परिजन और कोच भी उसकी मेहनत को दिशा देने में लगे हैं.
अनिका कुछ ही दिन में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लेंगी. अनिका का सपना है उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो. अनिका की काबिलियत देख कर ऐसा कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि देश के एक उभरते सितारे का नाम अनिका होगा.