ETV Bharat / state

MJPRU स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को किया जाएगा प्रमोट - बरेली हिंदी खबरें

बरेली में महात्मा ज्योतिबाफुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी के स्नातक और स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा. शासन ने छात्रों को प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 10:34 PM IST

बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी अपने स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत करने जा रहा है. विश्वविद्यालय ऐसा शासन से मिले दिशा निर्देश के क्रम में करने जा रहा है. ऐसा कोरोनाकाल की वजह से किया जा रहा है. शासन ने स्नातक के बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर के एमए, एमएससी, एमकॉम के प्रथम वर्ष के सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें: बरेली में कई दिन से शव के साथ रह रहा था पति

4.3 लाख छात्रों ने भरे हैं फॉर्म

महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर में कुल चार लाख 3 हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे हैं, जिसमें से 3 लाख 2 हजार स्नातक और 1 लाख 10 हजार स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र हैं.

1.07 लाख स्टूडेंट्स होंगे प्रोन्नत

स्नातक और स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के करीब 1 लाख 7 हजार से अधिक छात्र अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाएंगे. 10 जून से एक बार फिर परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार ये संख्या कुछ बढ़ सकती है. हालांकि शासन ने साथ ही ये भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा कराई जाए.

ये बोले MJPRU के कुलपति

महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति केपी सिंह ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को परीक्षा देनी होगी. उन्होंने बताया कि करीब 1 लाख 13 हजार छात्रों को परीक्षा देनी है. बीए के 82 हजार जबकि बीकॉम के दस हजार और बीएससी के 20 हजार से अधिक छात्र हैं. जबकि एमए के 29 हजार, एमकॉम के पांच हजार और एमएससी के करीब 2 हजार 600 से अधिक छात्र हैं जो कि परीक्षा देंगे.

बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी अपने स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत करने जा रहा है. विश्वविद्यालय ऐसा शासन से मिले दिशा निर्देश के क्रम में करने जा रहा है. ऐसा कोरोनाकाल की वजह से किया जा रहा है. शासन ने स्नातक के बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर के एमए, एमएससी, एमकॉम के प्रथम वर्ष के सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें: बरेली में कई दिन से शव के साथ रह रहा था पति

4.3 लाख छात्रों ने भरे हैं फॉर्म

महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर में कुल चार लाख 3 हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे हैं, जिसमें से 3 लाख 2 हजार स्नातक और 1 लाख 10 हजार स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र हैं.

1.07 लाख स्टूडेंट्स होंगे प्रोन्नत

स्नातक और स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के करीब 1 लाख 7 हजार से अधिक छात्र अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाएंगे. 10 जून से एक बार फिर परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार ये संख्या कुछ बढ़ सकती है. हालांकि शासन ने साथ ही ये भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा कराई जाए.

ये बोले MJPRU के कुलपति

महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति केपी सिंह ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को परीक्षा देनी होगी. उन्होंने बताया कि करीब 1 लाख 13 हजार छात्रों को परीक्षा देनी है. बीए के 82 हजार जबकि बीकॉम के दस हजार और बीएससी के 20 हजार से अधिक छात्र हैं. जबकि एमए के 29 हजार, एमकॉम के पांच हजार और एमएससी के करीब 2 हजार 600 से अधिक छात्र हैं जो कि परीक्षा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.