बरेली : जूते शोरूम में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है. शोरूम के साथ अगल-बगल की पांच और दुकानें भी जल रही हैं. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने जब दमकल को फोन किया तो पहले फोन नहीं उठाया गया और बाद में जब दमकल पहुंची तो आग बुझाते- बुझाते उसका पानी खत्म हो गया. आग तेजी से भीषण रूप लेती जा रही है. क्षेत्र को लोगों में आग में काबू न हो पाने पर के कारण हड़कंप मचा हुआ है.
जूते के शोरूम में लगी आग ने लिया भीषण रूप, नहीं हो पा रहा काबू - today news
बरेली में एक जूते के शोरूम में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है. शोरूम के साथ आस पास की दुकानें भी जल रही हैं. आग में काबू नहीं हो पा रहा है.
जूते के शोरूम में लगी आग
बरेली : जूते शोरूम में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है. शोरूम के साथ अगल-बगल की पांच और दुकानें भी जल रही हैं. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने जब दमकल को फोन किया तो पहले फोन नहीं उठाया गया और बाद में जब दमकल पहुंची तो आग बुझाते- बुझाते उसका पानी खत्म हो गया. आग तेजी से भीषण रूप लेती जा रही है. क्षेत्र को लोगों में आग में काबू न हो पाने पर के कारण हड़कंप मचा हुआ है.
ब्रेकिंग बरेली
बरेली।जूते शोरूम सहित 5 दुकानों में लगी भीषण आग,2 दुकान जलकर खाक,लाखो के नुकसान अनुमान,दमकल को फोन करने पर नहीं उठा फोन 30 मिनट बाद पहुंची दमकल, फिर हुआ दमकल का पानी खत्म,आग ने लिया भीषण रूप नहीं हो पा रहा आग पर क़ाबू, छेत्र मचा कोहराम,भारी पुलिस फोर्स तैनात बचाब कार्य मे जुटी, नहीं हो पा रहा आग पर काबू,
बरेली के थाना बहेड़ी के नगर पालिका गेट का मामला ।
सुनील सक्सेना
बरेली।
9412137562