बरेली: जिले के अलीगंज थाने में तैनात 5 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है. दो दरोगा सहित 2 सिपाहियों और 1 होमगार्ड पर धारा 342, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल इन पुलिसकर्मियों ने ग्राम प्रधान को मादक पदार्थ के झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी थी. वहीं इसको लेकर पुलिसकर्मियों ने प्रधान से 7 लाख रुपये भी वसूले थे.
5 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज
- ईटीवी भारत ने जब पुलिस की इस करतूत को उजागर किया, तब पुलिस के आलाधिकारी ने मामले की तत्काल जांच कराई.
- सभी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाने के बाद उनके खिलाफ बरेली के अलीगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
- मामले में एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह द्वारा की गई जांच में दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें- बरेली: ग्राम प्रधान ने लगाया आरोप, पुलिस ने तस्करी में फंसाने के नाम पर लिए 7 लाख
पुलिस वालों ने ढकिया के ग्राम प्रधान छत्रपाल से मादक पदार्थ के झूठे मामले में फसाकर जेल भेजने की धमकी दी थी. प्रधान से 7 लाख रुपये वसूले थे, जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने पुलिस के आला अधिकारियों से की थी.
बरेली के अलीगंज थाने में तैनात दो दरोगा नितिन शर्मा, मुकेश शर्मा, 2 सिपाही देवेंद्र और धनंजय और एक अज्ञात होमगार्ड के खिलाफ धारा 342, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.