ETV Bharat / state

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने पर व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Case filed against Paras Gupta

यूपी के बरेली जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियों में एक व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर को 40 हजार रुपये में बेचने की बात करता सुनाई पड़ता है.

ऑक्सीजन सिलेंडर के मांगे 40 हजार
ऑक्सीजन सिलेंडर के मांगे 40 हजार
author img

By

Published : May 10, 2021, 9:20 AM IST

Updated : May 10, 2021, 2:04 PM IST

बरेली: कोरोना महामारी में कालाबाजारी करने वाले व्यापारी तीमारदारों की मजबूरी का जमकर फायदा उठा रहे हैं. ताजा मामला बरेली का है, जहां ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. 40 हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात करते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद औषधि विभाग की तरफ से प्रेम नगर थाने में व्यापारी पारस गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी देहात
जानिए पूरा मामला

बरेली में ऑक्सीजन सिलेंडर को 40 हजार रुपये में बेचने के लिए बातचीत करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ , जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत के लिए तीमारदार बनकर कॉल की गई थी. कॉल पर बात करते हुए व्यापारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने के बदले 40 हजार की मांग की, जिसके बाद बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऑडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और औषधि विभाग ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा की तरफ से रविवार की देर रात व्यापारी पारस गुप्ता के खिलाफ प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

bareilly news
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने पर व्यापारी पारस गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
व्यापारी ने दी सफाई

कालाबाजारी का ऑडियो वायरल होने के बाद व्यपारी पारस गुप्ता ने भी अपना एक ऑडियो वायरल कर सफाई दी है कि लोग ऑक्सीजन सिलेंडर को बेवजह अपने घरों में रख लेते हैं. इसलिए सिक्योरिटी राशि के तौर पर 40 हजार की बात कही थी. कालाबाजारी का आरोप गलत है.

बताया जा रहा है कि 40 हजार में ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात करने वाले पारस गुप्ता कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर लोगों की मदद करने की बात कर रहे थे. लेकिन अब उनका ऑडियो वायरल होने के बाद उनकी समाज सेवा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. औषधि विभाग के ड्रग्स इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा ने तहरीर देकर पारस गुप्ता के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मिली तहरीर पर पारस गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ऑडियो की जांच कर कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बरेली: कोरोना महामारी में कालाबाजारी करने वाले व्यापारी तीमारदारों की मजबूरी का जमकर फायदा उठा रहे हैं. ताजा मामला बरेली का है, जहां ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. 40 हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात करते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद औषधि विभाग की तरफ से प्रेम नगर थाने में व्यापारी पारस गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी देहात
जानिए पूरा मामला

बरेली में ऑक्सीजन सिलेंडर को 40 हजार रुपये में बेचने के लिए बातचीत करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ , जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत के लिए तीमारदार बनकर कॉल की गई थी. कॉल पर बात करते हुए व्यापारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने के बदले 40 हजार की मांग की, जिसके बाद बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऑडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और औषधि विभाग ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा की तरफ से रविवार की देर रात व्यापारी पारस गुप्ता के खिलाफ प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

bareilly news
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने पर व्यापारी पारस गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
व्यापारी ने दी सफाई

कालाबाजारी का ऑडियो वायरल होने के बाद व्यपारी पारस गुप्ता ने भी अपना एक ऑडियो वायरल कर सफाई दी है कि लोग ऑक्सीजन सिलेंडर को बेवजह अपने घरों में रख लेते हैं. इसलिए सिक्योरिटी राशि के तौर पर 40 हजार की बात कही थी. कालाबाजारी का आरोप गलत है.

बताया जा रहा है कि 40 हजार में ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात करने वाले पारस गुप्ता कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर लोगों की मदद करने की बात कर रहे थे. लेकिन अब उनका ऑडियो वायरल होने के बाद उनकी समाज सेवा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. औषधि विभाग के ड्रग्स इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा ने तहरीर देकर पारस गुप्ता के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मिली तहरीर पर पारस गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ऑडियो की जांच कर कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 10, 2021, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.