ETV Bharat / state

बरेली: प्रेरणा ऐप का विरोध कर रहे टीचर्स संघ के दो गुटों में हुई मारपीट - प्रेरणा ऐप को लेकर विरोध

पूरे प्रदेश में प्रेरणा ऐप को लेकर सरकारी टीचर विरोध कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बरेली में भी टीचर्स संघ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने आए शिक्षक नेता आपस में भिड़ गए.

बरेली में टीचर्स के बीच मारपीट
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 4:19 AM IST

बरेली: जिले में प्रेरणा ऐप को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरकारी टीचर्स के दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच हाथा पाई होने लगी. पूरा विवाद जिला मंत्री के बोलते समय माइक की लीड निकालने को लेकर शुरू हुआ.

प्रेरणा ऐप को लेकर विरोध कर रहे थे शिक्षक.

क्या है पूरा मामला-
माध्यमिक और बेसिक स्कूलों के शिक्षक संघों का संयुक्त प्रदर्शन हो रहा था. प्राथमिक शिक्षक संघ के नरेश गंगवार और मुकेश चौहान गुट में तकरार चली आ रही है. जैसे ही नरेश गुट के अरुण मिश्रा बोलने को खड़े हुए वैसे ही किसी ने माइक की लीड निकाल दी.

पढ़ें:-मऊ में 'प्रेरणा ऐप' को लेकर शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

इसी को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया. दोनों गुटों के बीच मारपीट भी हो गई. शिक्षकों की यह मारपीट पुलिस के सामने भी जारी रही. करीब 10 से 15 मिनट तक यह संग्राम जारी रहा.

बरेली: जिले में प्रेरणा ऐप को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरकारी टीचर्स के दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच हाथा पाई होने लगी. पूरा विवाद जिला मंत्री के बोलते समय माइक की लीड निकालने को लेकर शुरू हुआ.

प्रेरणा ऐप को लेकर विरोध कर रहे थे शिक्षक.

क्या है पूरा मामला-
माध्यमिक और बेसिक स्कूलों के शिक्षक संघों का संयुक्त प्रदर्शन हो रहा था. प्राथमिक शिक्षक संघ के नरेश गंगवार और मुकेश चौहान गुट में तकरार चली आ रही है. जैसे ही नरेश गुट के अरुण मिश्रा बोलने को खड़े हुए वैसे ही किसी ने माइक की लीड निकाल दी.

पढ़ें:-मऊ में 'प्रेरणा ऐप' को लेकर शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

इसी को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया. दोनों गुटों के बीच मारपीट भी हो गई. शिक्षकों की यह मारपीट पुलिस के सामने भी जारी रही. करीब 10 से 15 मिनट तक यह संग्राम जारी रहा.

Intro:बरेली। पूरे प्रदेश में प्रेरणा एप्प को लेकर सरकारी टीचर विरोध कर रहे हैं। इसी सिलसिले में बरेली जिले में भी टीचर्स संघ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

इस दौरान कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने आए शिक्षक नेता आपस में भिड़ गए। शिक्षकों ने लात-घूसे भी चलाये। Body:यह था विवाद का कारण

पूरा विवाद ज़िला मंत्री के बोलते समय माइक की लीड निकालने को लेकर शुरू हुआ। माध्यमिक और बेसिक स्कूलों के शिक्षक संघों का संयुक्त प्रदर्शन हो रहा था। प्राथमिक शिक्षक संघ के नरेश गंगवार और मुकेश चौहान गुट में तकरार चली आ रही है। जैसे ही नरेश गुट के अरुण मिश्रा बोलने को खड़े हुए वैसे ही किसी ने माइक की लीड निकाल दी। इसी को लेकर मुकेश गुट के अज़रार हुसैन और केसी पटेल में विवाद हो गया।

घेर कर की पिटाई

विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने अज़रार को घेरकर पिटाई शुरू कर दी। वहीं अज़रार के गुट के लोगों ने केसी पटेल को पीट दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया।

पुलिस के सामने हुई मारपीट

शिक्षकों की यह मारपीट पुलिस के सामने भी जारी रही। करीब 10 से 15 मिनट तक यह संग्राम जारी रहा। Conclusion:भरे बाज़ार शिक्षकों के बीच मारपीट होना कतई शोभा नहीं देता। इससे गरिमा को धक्का लगता है।

अनुराग मिश्र
8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.