बरेली: जिले के प्रेम नगर स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल में सोमवार देर रात को लगी आग की वजह का अभी तक भी पता नहीं चल पाया है. इस मामले में अभी रहस्य बरकरार है, वहीं अग्निशमन विभाग जांच पड़ताल में जुटा है. कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. बता दें कि अगर विद्यालय खुले होने के समय यह घटना घटती तो काफी घातक परिणाम इसके हो सकते थे. आग कैसे लगी इस बारे में पड़ताल जारी है.
सोमवार की शाम को बरेली के भीड़भाड़ वाले इलाके प्रेम नगर रोड पर धर्म कांटा के नजदीक स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल के ग्राउंड पर खड़ी बसों में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया है.
धू-धू कर जली थी स्कूल की बसें
बता दें कि एक के बाद एक करके दो बसों में आग लग गई. आग इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि चपेट में स्कूल की बिल्डिंग को भी ले लिया था. स्कूल के ग्राउंड में 5 बसें और दो स्कूल वैन खड़ी हुई थी, जहां अचानक आग लगी थी.
अफरा-तफरी का था माहौल
आग लगने से आस-पास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी. देखते ही देखते आग एक दूसरी बस के बाद स्कूल वैन में भी लग गई. आसपास में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आसपास के लोगों और स्थानीय नजदीकी शोरूम संचालकों ने पानी डालना शुरू कर दिया था, लेकिन आग की लपटें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही थी.
करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. बता दें कि भीषण आग की लपटों को महानगर के दूसरे इलाकों से देखा जा सकता था. आसपास के लोग भी दहशत में आ गए थे. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की पांच टीमें मौके पर पहुंची थी. एक अतिरिक्त टीम को बुलाया गया था और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया था. आग कैसे लगी और इसकी वजह क्या है इन सभी बिंदुओं पर पड़ताल जारी है. इसके पीछे कोई साजिश है या फिर किसी ने सुनियोजित तरीके से इस घटना को कारित किया है. इन सभी विषयों पर पड़ताल की जा रही है.
आग बुझाने के इंतजाम थे या नहीं जांच का विषय
जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने के इंतजाम थे या नहीं यह दूसरा पहलू है. हालांकि वो कहते हैं कि इस पर भी पड़ताल की जा रही है. गनीमत ये रही कि घटना रात्रि में हुई. अगर पढ़ाई हो रही होती और तब यह हादसा होता तो यह काफी दुखद घटना हो सकती थी.
इस मामले में सरकारी अफसर पड़ताल कर रहे हैं. चीफ फायर सेफ्टी ऑफिसर ने कहा कि अगले दो दिन में वो अपनी जांच पूरी कर लेंगे. हालांकि वो मानते हैं कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग की शुरुआत बस से हुई थी और उसके बाद दूसरी बस व फिर स्कूल की एक वेन और उनके बाद लपटों ने स्कूल की बिल्डिंग को अपनी जद में ले लिया. फिलहाल तमाम बिंदुओं पर पड़ताल जारी है.