बरेली: जिले के इज्जतनगर थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अमरोहा की रहने वाली प्रियंका की 2018 में सिपाही पद पर भर्ती हुई थी. ट्रेनिंग के बाद उसकी पहली पोस्टिंग बरेली के इज्जतनगर थाने में हुई थी. वर्तमान में उसकी ड्यूटी बदायूं में पंचायत चुनाव में लगी थी.
शनिवार दोपहर को प्रियंका रोजाना की तरह बस से ड्यूटी जा रही थी, लेकिन तबीयत खराब होने की बात कह कर वह बस से उतर गई. इसके बाद प्रियंका डेलापीर स्थित अपने किराए के घर में चली गई. देर रात उसकी बहन ने उसे उल्टी करते हुए देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला कॉन्स्टेबल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल के परिजनों को सूचना दे दी है.
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने दी जानकारी
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद कॉन्स्टेबल का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा.
पढ़ें: नाबालिग से शादी करने वाले को कोर्ट ने माना आरोपी, सुनाई 10 साल की सजा
प्रेम-प्रसंग की है चर्चा
महिला कॉन्स्टेबल की मौत के बाद थाने में चर्चा है कि उसका अपने एक साथी के साथ प्रेम संबंध था. कुछ दिन पहले साथी की शादी तय हो जाने से वह परेशान चल रही थी. इसी कारण उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी. फिलहाल इस पूरे मामले में महिला कॉन्स्टेबल के परिजनों और पुलिस ने कुछ भी नहीं कहा है.