ETV Bharat / state

अपह्रत किशोरी नहीं हुई बरामद, पिता ने दी SSP कार्यालय में अनशन की धमकी - warned to sit on hunger strike in SSP office

बरेली में अपह्नत किशोरी के न मिलने पर पीड़ित परिवार ने अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. किशोरी करीब दो महिने पहले गायब हुई थी.

बरेली में
बरेली में
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 9:47 PM IST

बरेली: जनपद में पौने दो माह बाद भी पुलिस एक अपह्रत किशोरी को बरामद नहीं कर पाई है. इससे परेशान होकर किशोरी के पिता ने एसएसपी कार्यालय में अनशन पर बैठने की धमकी दी है.

थाना क्षेत्र भोजीपुरा के गांव घंघोरा घंघोरी से फरीदपुर का रहने वाला युवक 26 अगस्त की रात में अपने फूफा के पड़ोसी की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया था. यही नहीं युवक किशोरी के पिता की बाइक व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया था. आरोप है कि इस मामले में पीड़ित परिवार के पड़ोसी ने अपह्रत किशोरी के पिता को गुमराह करके गांव के दूसरे लड़कों के खिलाफ घर मे घुसकर चोरी व बहला फुसलाकर लड़की को भगाने की धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी. बाद मे पता चला लड़की को पड़ोसी मैसर अली का रिश्तेदार ले गया है. पुलिस ने पड़ोसी को शक के आधार पर पकड़ा और छोड़ दिया. पीडित परिवार लड़की की लोकेशन दे रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस पकड़ने नहीं जा रही है.

प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि इस मामले की एसआई प्रीति पबार विवेचना कर रही थी. उनका स्थानांतरण हो गया है. नए एसआई के आने पर लड़की को बरामद किया जायेगा. पीडित परिवार ने कहा पुलिस अफसरों से वह मिले और फिर भी पुलिस ने लड़की के बरामदगी कोई दिलचस्पी नहीं ली. इस लिए वह अनशन पर बैठेंगे.

यह भी पढे़ं:कलयुगी बेटे ने चाकू से गोदकर कर दी मां की हत्या

बरेली: जनपद में पौने दो माह बाद भी पुलिस एक अपह्रत किशोरी को बरामद नहीं कर पाई है. इससे परेशान होकर किशोरी के पिता ने एसएसपी कार्यालय में अनशन पर बैठने की धमकी दी है.

थाना क्षेत्र भोजीपुरा के गांव घंघोरा घंघोरी से फरीदपुर का रहने वाला युवक 26 अगस्त की रात में अपने फूफा के पड़ोसी की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया था. यही नहीं युवक किशोरी के पिता की बाइक व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया था. आरोप है कि इस मामले में पीड़ित परिवार के पड़ोसी ने अपह्रत किशोरी के पिता को गुमराह करके गांव के दूसरे लड़कों के खिलाफ घर मे घुसकर चोरी व बहला फुसलाकर लड़की को भगाने की धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी. बाद मे पता चला लड़की को पड़ोसी मैसर अली का रिश्तेदार ले गया है. पुलिस ने पड़ोसी को शक के आधार पर पकड़ा और छोड़ दिया. पीडित परिवार लड़की की लोकेशन दे रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस पकड़ने नहीं जा रही है.

प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि इस मामले की एसआई प्रीति पबार विवेचना कर रही थी. उनका स्थानांतरण हो गया है. नए एसआई के आने पर लड़की को बरामद किया जायेगा. पीडित परिवार ने कहा पुलिस अफसरों से वह मिले और फिर भी पुलिस ने लड़की के बरामदगी कोई दिलचस्पी नहीं ली. इस लिए वह अनशन पर बैठेंगे.

यह भी पढे़ं:कलयुगी बेटे ने चाकू से गोदकर कर दी मां की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.