बरेली: पुलिस ने बुधवार देर रात को नकली नोटों के सप्लायर को गिरफ्तार किया. पुलिस को तलाशी में आरोपितों के पास से तीन लाख 59 हजार 5 सौ रुपये के नकली नोट बरामद किए है. आरोपितों के गिरोह में एक महिला भी शामिल थी.
फतेहगंज पश्चिमी पुलिस के मुताबिक बुधवार को देर रात हाईवे पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान तीन लोग पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की. संदेह होने पर तीनों को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से पांच-पांच सौ रुपये की नकली नोट बरामद हुए. पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम शोएब पुत्र अशफाक खां निवासी ग्राम दियोरिया जनपद पीलीभीत, पुष्पेंद्र पुत्र रामपाल निवासी ग्राम ढकिया थाना अलीगंज जनपद बरेली, शिवा पत्नी पुष्पेंद्र सिंह निवासी ग्राम दियोरिया कला थाना दियोरिया जनपद पीलीभीत, हाल निवासी चिटौली थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया है. आरोपियों ने बताया कि यह रुपये नरविन्द्र सिंह उर्फ सुसा राम निवासी ग्राम ढकिया थाना अलीगंज ने दिए थे. इन रुपये को कई अलग-अलग जगह मार्केट में खपा देते हैं.
यह भी पढ़ें: बरेली में लव जिहाद, चांद ने विशाल बन हिंदू युवती को फंसाया फिर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है. एक आरोपी नरविंदर सिंह को वांछित किया है. थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि महिला सहित तीन लोगों को नकली नोट के साथ पकड़ा गया है. तीनों को जेल भेज दिया और एक को वांछित किया गया है.