ETV Bharat / state

कमरे में मिली किसान की जली हुई लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - murder in bareilly

बरेली जिले में एक व्यक्ति की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

etv bharat
किसान
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 6:37 PM IST

मृतक का बेटे श्यामपाल

बरेलीः फरीदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को कमरे में किसान की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस मच्छर भगाने के जलाई गई आग से जलकर मौत की आशंका जता रही है. वहीं, मृतक किसान के परिजन हत्या का शक जाहिर कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है.

फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में रहने वाले लोचन(45) काफी लंबे समय से अपने गांव से कुछ दूर खेत में बने एक कमरे में रात को सोने जाते थे. बताया जा रहा है कि शनिवार को भी हर दिन की तरह लोचन खेत पर बने कमरे में सोने गए थे और फिर रविवार किब सुबह को लौट कर नहीं आए.

किसान लोचन के काफी देर तक लौटकर नहीं आने के बाद जब उसके घर वाले खेत में बने कमरे में पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए. खेत में बने कमरे में 45 वर्षीय लोचन की जली हुई लाश पड़ी थी. कमरे में लोचन की लाश की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक के बेटे श्यामपाल का कहना है कि उसके पिता की हत्या की गई है और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जला दिया गया है. फिलहाल किसी से रंजिश से भी इनकार किया जा रहा है.

फरीदपुर इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि एक किसान के खेत में बने कमरे में जली हुई लाश मिली है. पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की लिखित एप्लीकेशन दी है. उसी के आधार पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है.

प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि मच्छर भगाने के लिए जलाई गई आग से संभवत: कमरे में आग लगी होगी और उसी में जलकर किसान की मौत हुई होगी. मौत की सही जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः फिरोजाबाद में प्रसाद बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, चार भक्त झुलसे

मृतक का बेटे श्यामपाल

बरेलीः फरीदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को कमरे में किसान की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस मच्छर भगाने के जलाई गई आग से जलकर मौत की आशंका जता रही है. वहीं, मृतक किसान के परिजन हत्या का शक जाहिर कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है.

फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में रहने वाले लोचन(45) काफी लंबे समय से अपने गांव से कुछ दूर खेत में बने एक कमरे में रात को सोने जाते थे. बताया जा रहा है कि शनिवार को भी हर दिन की तरह लोचन खेत पर बने कमरे में सोने गए थे और फिर रविवार किब सुबह को लौट कर नहीं आए.

किसान लोचन के काफी देर तक लौटकर नहीं आने के बाद जब उसके घर वाले खेत में बने कमरे में पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए. खेत में बने कमरे में 45 वर्षीय लोचन की जली हुई लाश पड़ी थी. कमरे में लोचन की लाश की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक के बेटे श्यामपाल का कहना है कि उसके पिता की हत्या की गई है और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जला दिया गया है. फिलहाल किसी से रंजिश से भी इनकार किया जा रहा है.

फरीदपुर इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि एक किसान के खेत में बने कमरे में जली हुई लाश मिली है. पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की लिखित एप्लीकेशन दी है. उसी के आधार पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है.

प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि मच्छर भगाने के लिए जलाई गई आग से संभवत: कमरे में आग लगी होगी और उसी में जलकर किसान की मौत हुई होगी. मौत की सही जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः फिरोजाबाद में प्रसाद बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, चार भक्त झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.