ETV Bharat / state

बरेली : मरीज की मौत पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, जमकर काटा हंगामा - बरेली डीएम

बरेली जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत पर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

जिला अस्पताल के बाहर खडे़ मरीज के परिजन.
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 11:16 PM IST

बरेली : मंगलवार दोपहर को जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत पर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

दरअसलसोमवार सुबह 40 वर्षीय कफील अहमद नाम के शख्स कोबरेली के जिला अस्पताल मेंइलाजके लिए भर्ती कराया गया था. मंगलवार दोपहर कोकफील की जिला अस्पताल मेंमौत हो गई. मरीज के मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा काटा.

जानकारी देते सीएमओडॉ केएस सिंह.

परिजनों नेडॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा किसही से इलाजन होने के कारण मरीजकी मौत हुई है. इसी बात को लेकर परिजनोंने डॉक्टरके खिलाफ जमकर हंगामा किया. मरीज कफील अहमद की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वह अपने घर मे कमाने वालाअकेला व्यक्ति था.

वहीं मामले को लेकर सीएमओडॉ केएस सिंह के बताया कि मरीजपूरी तरह से ठीकहो गया था और वह अपने परिवार वालोंसे बातचीतभी कर रहा था, लेकिन अचानक हार्ट फेल होने के कारण मरीज की मौत हो गई.

बरेली : मंगलवार दोपहर को जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत पर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

दरअसलसोमवार सुबह 40 वर्षीय कफील अहमद नाम के शख्स कोबरेली के जिला अस्पताल मेंइलाजके लिए भर्ती कराया गया था. मंगलवार दोपहर कोकफील की जिला अस्पताल मेंमौत हो गई. मरीज के मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा काटा.

जानकारी देते सीएमओडॉ केएस सिंह.

परिजनों नेडॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा किसही से इलाजन होने के कारण मरीजकी मौत हुई है. इसी बात को लेकर परिजनोंने डॉक्टरके खिलाफ जमकर हंगामा किया. मरीज कफील अहमद की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वह अपने घर मे कमाने वालाअकेला व्यक्ति था.

वहीं मामले को लेकर सीएमओडॉ केएस सिंह के बताया कि मरीजपूरी तरह से ठीकहो गया था और वह अपने परिवार वालोंसे बातचीतभी कर रहा था, लेकिन अचानक हार्ट फेल होने के कारण मरीज की मौत हो गई.

Intro:बरेली के जिला हॉस्पिटल मैं आज दोपहर मैं एक मरीज की मौत पर परिवार बालो ने जमकर हंगमा किया और डॉ पर सही से इलाज़ न करने का आरोप लगाते हुए डॉ के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की


Body:कल सुबह कफील अहमद उम्र40 नाम के शख्स को बरेली के जिला हस्पताल मैं इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया था पर आज दोपहर मैं कफील अहमद की मौत हो गयी परिवार बालो का आरोप है कि सही से इलाज़ न होने के कारण उनके मरीज़ की मौत हुई है इसी बात को लेकर परिवार बालो ने डॉ के खिलाफ हंगामा किया बाइट:-मोहम्द इक़बाल। बाइट:- इरशाद खान


Conclusion:बाइट:-cmo dr k.s singh. cmo डॉ के.एस सिंह के अनुसार मरीज़ पूरी तरह से सही हो गया था ओर आपने परिवार बालो से बाते भी कर रहा था पर अचानक हार्ट फेल होने के कारण मरीज की मौत हो गयी उधर परिबार बालो का रो रो के बुरा हाल है कफील अहमद आपने घर मे अकेले कमाने बाला इंसान था कफील अहमद अपने पीछे 3 लड़के और 2 लड़की छोड़ गए है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.