बरेलीः आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Excise Minister Nitin Agarwal) ने सपा-बसपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी की सरकार में शराब सिंडिकेट मजबूत था और ये लोग प्रदेश की आबकारी नीति तय करते थे. जो राजस्व का पैसा प्रदेश को मिलना चाहिए था, वो कहां जाता था ये सब जानते हैं. पहले 14 हजार करोड़ का राजस्व मिलता था, जो अब बढ़कर 36 हजार करोड़ हो गया है. पहले पैसा सिंडिकेट और नेताओं की जेब में जाता था. लेकिन अब योगी सरकार ने 90 फीसदी तक सिंडिकेट को खत्म कर दिया है.
उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग प्रदेश को बड़ा राजस्व देता है. पिछले साल 36 हजार करोड़ राजस्व मिला था. इस साल इसे बढ़ाकर 42 हजार करोड़ किया गया है. इसके लिए ग्राउंड लेवल पर जो समस्याएं हैं, उन पर अफसरों से बात करूंगा. टपरी डिस्टलरी में राजस्व चोरी के मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले पर एसआईटी जांच चल रही है. अब शुरू पर भी मुकदमा कायम होगा और कोई बचेगा नहीं, सभी को जेल भेजा जायेगा.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश ने योगी सरकार पर कसे तंज, कहाः सत्ता के संरक्षण में गुण्डाराज व्यवस्था लागू
उन्होंने कहा कि नकली शराब की रोकथाम के लिए काफी काम हुआ है. घटनाओं में कमी आई है. प्रदेश में छापेमारी अभियान मजबूत होगा. अभी विभाग को 4 सौ सिपाही मिले हैं. आबकारी मंत्री ने कहा कि शराब की तस्करी में भी काफी गिरावट आई है. बार्डर पर चेकिंग बढ़ाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंडीकेट और अफसरों की सांठगांठ पर कार्रवाई होगी. अफसरों की जवाबदेही तय होगी.