ETV Bharat / state

कोरोना काल में आबकारी विभाग को पियक्कड़ों की फिक्र! दारूबाजों की बल्ले बल्ले

आबकारी महकमे ने बरेली मंडल में दारू के शौकीनों के लिए बड़ी दरियादिली दिखाई है. यहां मधुशालाओं को रात्रि दस बजे तक खोला जा रहा है. जबकि आम आदमी को सड़कों पर शाम सात बजे तक ही बिना किसी वजह के चलने की छूट प्रशासन ने दी है.

आबकारी विभाग को पियक्कड़ों की फिक्र!
आबकारी विभाग को पियक्कड़ों की फिक्र!
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 9:06 PM IST

बरेली: राज्य सरकार ने लॉकडाउन खत्म कर दिया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू अभी भी पूर्ववत शाम सात से सुबह सात बजे तक है, लेकिन बरेली मंडल में आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसरों के फैंसले ने तो पियक्कड़ों को और भी प्रसन्न कर दिया है. यहां आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों को दस बजे रात्रि तक खोले रखने का फरमान सुनाया है.

आबकारी विभाग को पियक्कड़ों की फिक्र!
वैश्विक महामारी कोरोना अपना असर दिखाया खूब दिखाया है. लॉकडाउन जब पिछले दिनों लगा हुआ था तो संक्रमणकाल में शराब के ठेकों को शाम सात बजे तक खोलने का आदेश था, लेकिन अब आबकारी विभाग ने नया आदेश देते हुए शराब के ठेकों को रात्रि दस बजे तक खोलने का आदेश दे दिया है.इस बारे में शहर के हालातों का जब हमने जायजा लिया तो देखा कि 7 बजे सभी आवश्यक मार्केट नियमानुसार बन्द हो रहे हैं, सड़कें नाइट कर्फ्यू का पालन होने की वजह से सुनसान हो जाती हैं, ऐसे में भी शराब के ठेकों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है, इतना ही नहीं हमने एक ठेके पर मदिरा लेकर लौट रहे व्यक्ति से बात की.शराब लेकर लौट रहे शक्स ने अपने शब्दों में जो बयां किया वो हैरानी भरा था, व्यक्ति ने बताया कि वो एक होटल पर मजदूरी करता है, जहां उसे पहले करीब 300 रुपए मजदूरी मिलती थी, लेकिन नाइट कर्फ्यू की वजह से उसे अब आधे पैसों में काम करना पड़ रहा है, उसने शराब के ठेके के दस बजे तक खोलने पर एतराज भी जताया, उसका कहना है कि अगर वो होटल जिसपर वो काम करता है अगर दस बजे तक खुलता है, तो उसको पूरे पैसे मिलते लेकिन सरकार को शराब के ठेकों का समय बढ़ाने की तो फिक्र है, आमआदमी के रोटी रोजगार की फिक्र नहीं है.

इस मुद्दे पर कई लोगों से राय ली गई तो लोगों ने लगभग मिलती जुलती प्रतिक्रियाएं दीं. इस बारे में युवा आईपीएस व एसपी सिटी का जिम्मा सम्भाल रहे रविन्द्र कुमार कहते हैं कि नाइट कर्फ्यू 7 बजे शाम से प्रभावी है. उन्होंने बताया कि ऐसे में शराब के ठेकों को 10 बजे खोला जा रहा है. कई बार लोग दारु खरीदकर घर लौटने की बात भी बताते हैं, उन्होंने बताया क्योंकि दस बजे तक शराब की दुकानें खुल रही हैं, तो पुलिस कर्मी ऐसे लोगों से कुछ नहीं कह पाते हैं.




इस बारे में जब हमने आबकारी विभाग के मंडलीय अधिकारी उप आबकारी आयुक्त राज शेखर उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व ही शराब के ठेकों की टाइमिंग बदलकर अब रात्रि दस बजे तक की गई है. उन्होंने बताया कि पूरे मंडल में अब रात्रि दस बजे तक शराब की दुकान खोलने का आदेश दिया है. वहीं, महकमा मानता है कि अधिक समय तक मधुशाला खुलेंगी तो इससे राजस्व बढ़ेगा.


बरेली: राज्य सरकार ने लॉकडाउन खत्म कर दिया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू अभी भी पूर्ववत शाम सात से सुबह सात बजे तक है, लेकिन बरेली मंडल में आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसरों के फैंसले ने तो पियक्कड़ों को और भी प्रसन्न कर दिया है. यहां आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों को दस बजे रात्रि तक खोले रखने का फरमान सुनाया है.

आबकारी विभाग को पियक्कड़ों की फिक्र!
वैश्विक महामारी कोरोना अपना असर दिखाया खूब दिखाया है. लॉकडाउन जब पिछले दिनों लगा हुआ था तो संक्रमणकाल में शराब के ठेकों को शाम सात बजे तक खोलने का आदेश था, लेकिन अब आबकारी विभाग ने नया आदेश देते हुए शराब के ठेकों को रात्रि दस बजे तक खोलने का आदेश दे दिया है.इस बारे में शहर के हालातों का जब हमने जायजा लिया तो देखा कि 7 बजे सभी आवश्यक मार्केट नियमानुसार बन्द हो रहे हैं, सड़कें नाइट कर्फ्यू का पालन होने की वजह से सुनसान हो जाती हैं, ऐसे में भी शराब के ठेकों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है, इतना ही नहीं हमने एक ठेके पर मदिरा लेकर लौट रहे व्यक्ति से बात की.शराब लेकर लौट रहे शक्स ने अपने शब्दों में जो बयां किया वो हैरानी भरा था, व्यक्ति ने बताया कि वो एक होटल पर मजदूरी करता है, जहां उसे पहले करीब 300 रुपए मजदूरी मिलती थी, लेकिन नाइट कर्फ्यू की वजह से उसे अब आधे पैसों में काम करना पड़ रहा है, उसने शराब के ठेके के दस बजे तक खोलने पर एतराज भी जताया, उसका कहना है कि अगर वो होटल जिसपर वो काम करता है अगर दस बजे तक खुलता है, तो उसको पूरे पैसे मिलते लेकिन सरकार को शराब के ठेकों का समय बढ़ाने की तो फिक्र है, आमआदमी के रोटी रोजगार की फिक्र नहीं है.

इस मुद्दे पर कई लोगों से राय ली गई तो लोगों ने लगभग मिलती जुलती प्रतिक्रियाएं दीं. इस बारे में युवा आईपीएस व एसपी सिटी का जिम्मा सम्भाल रहे रविन्द्र कुमार कहते हैं कि नाइट कर्फ्यू 7 बजे शाम से प्रभावी है. उन्होंने बताया कि ऐसे में शराब के ठेकों को 10 बजे खोला जा रहा है. कई बार लोग दारु खरीदकर घर लौटने की बात भी बताते हैं, उन्होंने बताया क्योंकि दस बजे तक शराब की दुकानें खुल रही हैं, तो पुलिस कर्मी ऐसे लोगों से कुछ नहीं कह पाते हैं.




इस बारे में जब हमने आबकारी विभाग के मंडलीय अधिकारी उप आबकारी आयुक्त राज शेखर उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व ही शराब के ठेकों की टाइमिंग बदलकर अब रात्रि दस बजे तक की गई है. उन्होंने बताया कि पूरे मंडल में अब रात्रि दस बजे तक शराब की दुकान खोलने का आदेश दिया है. वहीं, महकमा मानता है कि अधिक समय तक मधुशाला खुलेंगी तो इससे राजस्व बढ़ेगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.