बरेली: घटना जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र की है. यहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पनुआ गांव के तालाब के पास जंगल में कई गो-तस्कर मौजूद हैं. यह तस्कर आवारा घूमने वाले गो-वंशों को मार कर तस्करी करते हैं. मुखबिर की सूचना पर कोतवाल सुरेंद्र सिंह पचौरी के निर्देश पर पुलिस टीम को गो-तस्करों को पकड़ने गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर गो-तस्करों की घेराबंदी की.
इस दौरान गो-तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ में पुलिस ने तीन गो-तस्करों को पकड़ा, जबकि उनके आठ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले. पुलिस इन लोगों के पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद किये हैं. फरार गो-तस्करों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
इस मामले को लेकर सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.