ETV Bharat / state

न ही जवाब आया और न ही खुद लौटे बरेली के 11 डॉक्टर - स्वास्थ्य विभाग बरेली

यूपी के बरेली के सरकारी अस्पतालों में तैनात 11 डॉक्टर कई वर्षों से छुट्टी पर चल रहे हैं. बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी न इनका कोई जवाब आया और न ही खुद ही नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे.

बरेली समाचार  bareilly news  eleven doctors absent in bareilly  बरेली के 11 डॉक्टर अनुपस्थित  Doctors absent from government hospitals in bareilly  बरेली के सरकारी अस्पतालों से डॉक्टर गायब  स्वास्थ्य विभाग बरेली  Health Department Bareilly
बरेली के 11 डॉक्टर वर्षों से अनुपस्थित.
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 4:25 PM IST

बरेलीः जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज देने का शासन-प्रशासन लाख दावे करता है लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों के बेहतर इलाज नहीं हो पाता. जिले के सरकारी अस्पतालों में तैनात कुछ डॉक्टर ऐसे भी है जो बरसों पहले छुट्टी पर गए थे और आज तक नहीं लौटे हैं. सरकारी अस्पतालों में तैनात 11 डॉक्टर पिछले कई सालों से बिना बताए गायब चल रहे हैं. इनमें से कुछ पिछले 5 साल से कुछ 2 सालों से छुट्टी पर चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन्हें बुलाने के लिए कई बार नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं. इसके बाद भी इनका न कोई जवाब आया और न ही खुद ही आए.

बरेली के स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि जिले में 12 डॉक्टर लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं. 2015 से लेकर अब तक से गायब चल रहे 12 डॉक्टरों में से ने रिटायरमेंट ले लिया है, जबकि 11 डॉक्टरों का कोई अता पता नहीं है. इन डॉक्टरों को बुलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बार-बार नोटिस भी उनके पते पर भेजे गए. इसके बाद भी न तो कोई डॉक्टर लौटकर आया न ही किसी ने नोटिस का जवाब दिया.

बरेली के 11 डॉक्टर वर्षों से अनुपस्थित.

सीएमओ ने बताया कि 3 महीने से अधिक समय से अनैच्छिक अवकाश पर चल रहे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक को रिपोर्ट भेज दी गई है. डॉक्टरों को भी पत्र भी जारी किए जा चुके हैं कि वह अपनी ड्यूटी ज्वाइन करें. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सेवा समाप्ति का निर्णय शासन स्तर पर ही लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए पिता ने दी लाखों की सुपारी, तीन गिरफ्तार

अनुपस्थित डॉक्टरों के नाम की सूची

  • डॉक्टर आस्था तनेजा 6 जून 2015 से अनुपस्थित.
  • डॉ. विवेक गौतम 14 जून 2016 से अनुपस्थित.
  • डॉ. विनीत कुमार मोदी 29 मई 2016 से अनुपस्थित.
  • डॉक्टर प्रवेश भटनागर 26 दिसंबर 2015 से अनुपस्थित.
  • डॉ. विनय कुमार 1 अप्रैल 2017 से अनुपस्थित.
  • डॉक्टर ओम प्रकाश 30 अप्रैल 2016 से अनुपस्थित थे. अब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली.
  • डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा 3 जून 2019 से अनुपस्थित.
  • डॉक्टर इरफान हुसैन सिद्दीकी 20 जून 2019 से अनुपस्थित.
  • डॉक्टर अरुण वर्मा 9 अप्रैल 2020 से अनुपस्थित.
  • डॉ. अमित कुमार दिनकर 21 अगस्त 2020 से अनुपस्थित.
  • डॉ. शशांक वर्मा 16 सितबंर 2020 से अनुपस्थित.
  • डॉक्टर रुबी जयसवाल 7 अगस्त 2020 से अनुपस्थित.

बरेलीः जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज देने का शासन-प्रशासन लाख दावे करता है लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों के बेहतर इलाज नहीं हो पाता. जिले के सरकारी अस्पतालों में तैनात कुछ डॉक्टर ऐसे भी है जो बरसों पहले छुट्टी पर गए थे और आज तक नहीं लौटे हैं. सरकारी अस्पतालों में तैनात 11 डॉक्टर पिछले कई सालों से बिना बताए गायब चल रहे हैं. इनमें से कुछ पिछले 5 साल से कुछ 2 सालों से छुट्टी पर चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन्हें बुलाने के लिए कई बार नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं. इसके बाद भी इनका न कोई जवाब आया और न ही खुद ही आए.

बरेली के स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि जिले में 12 डॉक्टर लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं. 2015 से लेकर अब तक से गायब चल रहे 12 डॉक्टरों में से ने रिटायरमेंट ले लिया है, जबकि 11 डॉक्टरों का कोई अता पता नहीं है. इन डॉक्टरों को बुलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बार-बार नोटिस भी उनके पते पर भेजे गए. इसके बाद भी न तो कोई डॉक्टर लौटकर आया न ही किसी ने नोटिस का जवाब दिया.

बरेली के 11 डॉक्टर वर्षों से अनुपस्थित.

सीएमओ ने बताया कि 3 महीने से अधिक समय से अनैच्छिक अवकाश पर चल रहे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक को रिपोर्ट भेज दी गई है. डॉक्टरों को भी पत्र भी जारी किए जा चुके हैं कि वह अपनी ड्यूटी ज्वाइन करें. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सेवा समाप्ति का निर्णय शासन स्तर पर ही लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए पिता ने दी लाखों की सुपारी, तीन गिरफ्तार

अनुपस्थित डॉक्टरों के नाम की सूची

  • डॉक्टर आस्था तनेजा 6 जून 2015 से अनुपस्थित.
  • डॉ. विवेक गौतम 14 जून 2016 से अनुपस्थित.
  • डॉ. विनीत कुमार मोदी 29 मई 2016 से अनुपस्थित.
  • डॉक्टर प्रवेश भटनागर 26 दिसंबर 2015 से अनुपस्थित.
  • डॉ. विनय कुमार 1 अप्रैल 2017 से अनुपस्थित.
  • डॉक्टर ओम प्रकाश 30 अप्रैल 2016 से अनुपस्थित थे. अब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली.
  • डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा 3 जून 2019 से अनुपस्थित.
  • डॉक्टर इरफान हुसैन सिद्दीकी 20 जून 2019 से अनुपस्थित.
  • डॉक्टर अरुण वर्मा 9 अप्रैल 2020 से अनुपस्थित.
  • डॉ. अमित कुमार दिनकर 21 अगस्त 2020 से अनुपस्थित.
  • डॉ. शशांक वर्मा 16 सितबंर 2020 से अनुपस्थित.
  • डॉक्टर रुबी जयसवाल 7 अगस्त 2020 से अनुपस्थित.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.