बरेलीः जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज देने का शासन-प्रशासन लाख दावे करता है लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों के बेहतर इलाज नहीं हो पाता. जिले के सरकारी अस्पतालों में तैनात कुछ डॉक्टर ऐसे भी है जो बरसों पहले छुट्टी पर गए थे और आज तक नहीं लौटे हैं. सरकारी अस्पतालों में तैनात 11 डॉक्टर पिछले कई सालों से बिना बताए गायब चल रहे हैं. इनमें से कुछ पिछले 5 साल से कुछ 2 सालों से छुट्टी पर चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन्हें बुलाने के लिए कई बार नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं. इसके बाद भी इनका न कोई जवाब आया और न ही खुद ही आए.
बरेली के स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि जिले में 12 डॉक्टर लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं. 2015 से लेकर अब तक से गायब चल रहे 12 डॉक्टरों में से ने रिटायरमेंट ले लिया है, जबकि 11 डॉक्टरों का कोई अता पता नहीं है. इन डॉक्टरों को बुलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बार-बार नोटिस भी उनके पते पर भेजे गए. इसके बाद भी न तो कोई डॉक्टर लौटकर आया न ही किसी ने नोटिस का जवाब दिया.
सीएमओ ने बताया कि 3 महीने से अधिक समय से अनैच्छिक अवकाश पर चल रहे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक को रिपोर्ट भेज दी गई है. डॉक्टरों को भी पत्र भी जारी किए जा चुके हैं कि वह अपनी ड्यूटी ज्वाइन करें. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सेवा समाप्ति का निर्णय शासन स्तर पर ही लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए पिता ने दी लाखों की सुपारी, तीन गिरफ्तार
अनुपस्थित डॉक्टरों के नाम की सूची
- डॉक्टर आस्था तनेजा 6 जून 2015 से अनुपस्थित.
- डॉ. विवेक गौतम 14 जून 2016 से अनुपस्थित.
- डॉ. विनीत कुमार मोदी 29 मई 2016 से अनुपस्थित.
- डॉक्टर प्रवेश भटनागर 26 दिसंबर 2015 से अनुपस्थित.
- डॉ. विनय कुमार 1 अप्रैल 2017 से अनुपस्थित.
- डॉक्टर ओम प्रकाश 30 अप्रैल 2016 से अनुपस्थित थे. अब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली.
- डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा 3 जून 2019 से अनुपस्थित.
- डॉक्टर इरफान हुसैन सिद्दीकी 20 जून 2019 से अनुपस्थित.
- डॉक्टर अरुण वर्मा 9 अप्रैल 2020 से अनुपस्थित.
- डॉ. अमित कुमार दिनकर 21 अगस्त 2020 से अनुपस्थित.
- डॉ. शशांक वर्मा 16 सितबंर 2020 से अनुपस्थित.
- डॉक्टर रुबी जयसवाल 7 अगस्त 2020 से अनुपस्थित.