ETV Bharat / state

बरेली: नेपाली हाथियों ने वनरक्षक को उतारा मौत के घाट, डीएफओ पर हत्या का आरोप - उत्तर प्रदेश समाचार

नेपाल के हाथियों का बरेली में आतंक बढ़ता जा रहा है. जिले में एक सप्ताह के अंदर हाथियों ने एक किसान और एक वन रक्षक को मौत के घाट उतार दिया है.

वनरक्षक की मौत.
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 9:31 PM IST

बरेली: नेपाल के हाथियों ने वन रक्षक को पैरों से कुचलकर मौत के घाट उत्तार दिया. वहीं वन रक्षक की पत्नी ने डीएफओ पर हत्या का आरोप लगाया है. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं वनरक्षक की मौत से वन विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.

हाथियों ने वनरक्षक को उतारा मौत के घाट.

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले बहेड़ी में हाथियों ने एक किसान को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद हाथियों को रेस्क्यू कर भगा दिया गया था फिर हाथी रामपुर पहुंच गए थे. रामपुर में भी हाथियों ने काफी आतंक मचाया था. इसके बाद वहां से हाथी किसी तरह फिर बरेली के शीशगढ़ पहुंच गए.

  • बरेली में इन दिनों नेपाल के हाथियों ने आतंक मचा रखा है.
  • हाथियों ने एक वन रक्षक को मौत के घाट उतारा.
  • वन रक्षक की पत्नी ने डीएफओ पर हत्या का आरोप लगाया है.

वनरक्षक की पत्नी का आरोप है कि-

  • हेमंत को हर समय परेशान किया जाता था.
  • हाथियों को भगाने के लिए भी सबसे आगे हेमंत को रखा गया.
  • हेमंत को बिना किसी हथियार के यहां तक के डंडा भी नहीं दिया गया था.
  • उनके पति को जानबूझ कर हाथियों के पास वीडियो बनाने के लिए भेजा गया.
  • डीएफओ खुद दूर खड़े रहे. इसके कारण हाथियों ने हेमंत को कुचल दिया.

पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. अगर डीएफओ या उनकी टीम इस मामले में दोषी होती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
-सुनील पांडे, पीसीसीएफ, वाइल्ड लाइफ

बरेली: नेपाल के हाथियों ने वन रक्षक को पैरों से कुचलकर मौत के घाट उत्तार दिया. वहीं वन रक्षक की पत्नी ने डीएफओ पर हत्या का आरोप लगाया है. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं वनरक्षक की मौत से वन विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.

हाथियों ने वनरक्षक को उतारा मौत के घाट.

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले बहेड़ी में हाथियों ने एक किसान को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद हाथियों को रेस्क्यू कर भगा दिया गया था फिर हाथी रामपुर पहुंच गए थे. रामपुर में भी हाथियों ने काफी आतंक मचाया था. इसके बाद वहां से हाथी किसी तरह फिर बरेली के शीशगढ़ पहुंच गए.

  • बरेली में इन दिनों नेपाल के हाथियों ने आतंक मचा रखा है.
  • हाथियों ने एक वन रक्षक को मौत के घाट उतारा.
  • वन रक्षक की पत्नी ने डीएफओ पर हत्या का आरोप लगाया है.

वनरक्षक की पत्नी का आरोप है कि-

  • हेमंत को हर समय परेशान किया जाता था.
  • हाथियों को भगाने के लिए भी सबसे आगे हेमंत को रखा गया.
  • हेमंत को बिना किसी हथियार के यहां तक के डंडा भी नहीं दिया गया था.
  • उनके पति को जानबूझ कर हाथियों के पास वीडियो बनाने के लिए भेजा गया.
  • डीएफओ खुद दूर खड़े रहे. इसके कारण हाथियों ने हेमंत को कुचल दिया.

पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. अगर डीएफओ या उनकी टीम इस मामले में दोषी होती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
-सुनील पांडे, पीसीसीएफ, वाइल्ड लाइफ

Intro:नेपाल के हाथियों का बरेली में आतंक, हाथियों ने वन रक्षक को पैरों से कुचलकर उतारा मौत के घाट उत्तार दिया था,वन रक्षक के वाइफ ने डीएफओ पर हत्या का आरोप लगाया है।एक सप्ताह पहले भी हाथियों ने एक किसान को मार डाला था।*


एंकर- नेपाल के हाथियों का बरेली में आतंक, जी हां बरेली में इन दिनों नेपाल के हाथियों ने आतंक मचा रखा है। एक सप्ताह के अंदर हाथियों ने एक किसान और एक वन रक्षक को मौत के घाट उतार दिया है। हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है तो वही वनरक्षक की मौत से वन विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।।

वहीं वनरक्षक की पत्नी ने डीएफओ पर हत्या का आरोप लगाते हुए खलबली मचा दी है क्योंकि वनरक्षक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति को बिना किसी हथियार के यहां तक कि डंडा भी नहीं था उनके पति के पास ,जानबूझ के हाथियों की वीडियो बनाने के लिए हाथियों के पास तक भेज दिया बल्कि खुद दूर खड़े रहे जिसके कारण जंगली हाथियों ने उसके पति को मौत के घाट उतार दिया




Body:वीओ1- तस्वीरों में दिख रहे ये हेमंत है जोकि वन विभाग में वनरक्षक के पद पर तैनात थे। हेमंत को टीम के साथ में हाथीयों को रेस्क्यू के लिए भेजा गया था। दोनो हाथी खेत के अंदर झाड़ियों में छिपे थे। वनरक्षक हेमंत कुमार जैसे ही झाड़ियों की तरफ गए तो हाथियों ने उन्हें पैरों से कुचल कर घायल कर दिया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां इलाज के उपरांत उनकी मौत हो गई। हेमंत कुमार की मौत से जहां एक ओर वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं उनके परिवार में भी मातम पसरा है। हेमंत के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

बाइट:सरिता हेमन्त की वाइफ

हेमंत की वाइफ का सीधा आरोप डीएफओ पर है क्योंकि की वाइफ का कहना है कि हेमंत को हर समय परेशान किया जाता था बार-बार कॉल करके बुलाया जाता था हाथियों को भगाने के लिए भी सबसे आगे हेमंत को रखा गया उनके पास ना तो कोई हथियार था ना ही कोई डंडा। शहीद हेमंत अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं जिनको यह नहीं पता कि उनके पिता अब जीवित हैं या नहीं


बाइट- सुनील पांडे पीसीसीएफ wiled लाइफ

 बही इस और सुनील पांडे पीसीसीएफ wiled लाइफएप्स पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने की बात कर रहे हैं अगर डीएफओ या उनकी टीम इस मामले में दोषी होती है तो उस पर कार्रवाई की बात करते हैं





Conclusion:फ़वीओ- गौरतलब है कि 1 सप्ताह पहले बहेड़ी में ही इन दोनों हाथियों ने एक किसान को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद हाथियों को रेस्क्यू कर भगा दिया गया था और हाथी रामपुर पहुंच गए थे। रामपुर में भी हाथियों ने काफी आतंक मचाया था जिसके बाद वहां से हाथी किसी तरह फिर बरेली के शीशगढ़ पहुंच गए ।और इन दोनों हाथियों ने वनरक्षक हेमंत कुमार की जान ले ली।
रंजीत शर्मा
ईटीवी भारत
मो.न:-9536666643
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.