बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति दब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार खाई से निकाल कर दोनों को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आधारकार्ड से पहचान कर घर सूचना कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र शर्मा अपनी पत्नी अर्चना के साथ अयोध्या से मुजफ्फरनगर नगर वापस जा रहे थे. फतेहगंज पश्चिमी बाईपास पर पहुंचे तो एक होटल पर रुककर समान लिया. इसके बाद वहां से घर के लिए चल दिए. वहीं, शिव स्वयंवर पैलेस के पास एक ट्रक ने कट मारा जिससे गाड़ी बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर पानी से भरी खाई में जाकर पलट गई. गाड़ी के चारों पहिए ऊपर थे.
पढ़ेंः लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
गाड़ी खाई में पलटी देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एनएचआई की टीम भी पहुंच गई. क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला. कार में फंसे बुजुर्ग दंपत्ति की पुलिस ने बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा. वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई. पुलिस ने उनके घर सूचना की तो पता चला कि उनका एक बेटा मीरगंज शुगर मिल में नोकरी करता है. वहीं, पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप