बरेली: शहर और देहात में लॉकडाउन पूरी तरह सफल रहा. इस दौरान सड़कों और चौराहों पर सन्नाटा नजर आया, जहां हर वक्त चहल पहल और भारी जाम लगा रहता था वहां पर भी सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस अधिकारियों ने सड़कों पर निकलकर जायजा लिया और फोर्स को आवश्यक निर्देश भी दिए.
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में २१ दिन का लाॉकडाउन होने के बाद भोजीपुरा एसएचओ मनोज त्यागी ने मय फोर्स के अलग-अलग हिस्सों, गांवो में जाकर लॉकडाउन की स्थिति देखी. वहीं जो व्यापारी दूकान खोल रहे थे उनको बंद करवाया गया.
इसे भी पढ़ें-बरेलीः कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं, विदेश से आए लोगों से सेल्फ डिक्लेरेशन करने की अपील
भोजीपुरा पुलिस लगातार गस्त कर रही है. लोगों को अपने-अपने घरो में रहने की हिदायत दे रही है. वही दोहना टोल प्लाजा पर आने वाले वाहनों को बिना कारण निकलने पर उन्हें वापस किया गया. शहर के अंदर किसी भी वाहनों का प्रवेश बंद किया गया है. बहुत ज्यादा जरुरी कार्य के लिए ही शहर में जाने दिया जा रहा है.