बरेलीः उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का चीनी मिल पर करोड़ों रुपए बकाया है. उसी बकाए के भुगतान को लेकर बरेली मंडल की कमिश्नर ने एक मीटिंग बुलाई. इसमें उन्होंने गन्ना किसानों के बकाए का 15 दिनों के भीतर भुगतान करने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि यदि चीनी मिलों द्वारा किसानों के बकाए का भुगतान नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 14 दिन में नए पेराई सत्र में 527.88 करोड़ रुपए का गन्ना किसानों को भुगतान कर दिया गया है. कमिश्नर बरेली मंडल संयुक्ता समद्दार ने सोमवार को 16 चीनी मिलों के अधिकारियों, उप गन्ना आयुक्त, उपायुक्त चीनी, जिला गन्ना अधिकारी बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं समेत 16 चीनी मिलों के अधिकारियों से गन्ने की खरीद और भुगतान की समीक्षा की. कहा कि गन्ना किसानों का पिछले सत्र का 169. 50 करोड़ रुपए अभी बकाया है. 15 दिन में संबंधित चीनी मिलें किसानों के गन्ना बकाया का भुगतान कर दें. अगर किसी भी मिल ने भुगतान नहीं किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
2021-22 की डिफाल्टर चीनी मिलों पर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने 15 दिन के अंदर गन्ना भुगतान न करने पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए है. बता दें कि 2021-22 में 3948 . 68 करोड़ रुपये के सापेक्ष 3779.03 करोड़ रुपये का भुगतान कृषकों को किया गया था. वर्तमान में बरेली मंडल की चीनी मिल केसर इंटरप्राइजेज बहेड़ी पर 2.39 करोड़, ओसवाल शुगर मिल नवाबगंज पर 9.75 करोड़, बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल बरखेड़ा पर 101.14 करोड़ बजाज मकसूदापुर पर 56.35 करोड़ रुपये किसानों के गन्ने का बकाया है. मंडलायुक्त ने चारों जिलाधिकारियों को 15 दिन में बकाया गन्ने का भुगतान कराने के निर्देश दिए.
नए पेराई सत्र 2022- 23 में 14 दिनों पूर्व 815.11 करोड रुपये का गन्ना खरीदा गया. इसमें अब तक किसानों को 527.88 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. किसानों को भुगतान 64.76% किया गया है. वर्तमान पेराई सत्र में 2022- 23 में मंडल की चीनी मिलों ने 324.90 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर 28.,65 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है. कमिश्नर ने किसानों के गन्ने का भुगतान और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिन चीनी मिलों द्वारा किसानों को 15 दिन के भीतर गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कमिश्नर ने घटतौली करने वाली चीनी मिलों और 606 केंद्रों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए. कहा कि घटतौली पकड़ी जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः वरुण गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की चर्चा पर कांग्रेस ने कही ये बात