ETV Bharat / state

कैंटर ने बस में मारी टक्कर, चालक की मौत

कोहरे की वजह से मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया. इसमें कैंटर ने रोडवेज की बस में पीछे से टक्कर मार दी. मौके पर ही कैंटर चालक की मौत हो गई, जबकि बस में बैठे 6 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.

टक्कर इतनी तेज थी कि कैंटर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
टक्कर इतनी तेज थी कि कैंटर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 12:47 AM IST

बरेली: दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर मंगलवार को दिल्ली से कस्टम की अंग्रेजी शराब ले जा रहे डीसीएम (कैंटर) ने आगे चल रही रोडवेज की बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस डीसीएम दोनों क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत ही गई, जबकि रोडवेज बस में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

पिछली सीट पर बैठे सभी बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पिछली सीट पर बैठे सभी बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के भाखड़ा नदी पुल के पास हाईवे की है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर चालक बबलू (24) पुत्र विजय पाल सिंह निवासी असावली जांगीरबाद, बुलंदशहर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. रोडवेज बस में पीछे की सीट पर बैठे यात्री गंभीर रूप घायल हो गए.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम योगेश कुमार, चौकी प्रभारी ललित कुमार, हल्का दारोगा बलराज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया.

बरेली: दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर मंगलवार को दिल्ली से कस्टम की अंग्रेजी शराब ले जा रहे डीसीएम (कैंटर) ने आगे चल रही रोडवेज की बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस डीसीएम दोनों क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत ही गई, जबकि रोडवेज बस में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

पिछली सीट पर बैठे सभी बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पिछली सीट पर बैठे सभी बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के भाखड़ा नदी पुल के पास हाईवे की है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर चालक बबलू (24) पुत्र विजय पाल सिंह निवासी असावली जांगीरबाद, बुलंदशहर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. रोडवेज बस में पीछे की सीट पर बैठे यात्री गंभीर रूप घायल हो गए.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम योगेश कुमार, चौकी प्रभारी ललित कुमार, हल्का दारोगा बलराज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.