बरेली : आज का युवा जहां पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी की तलाश में रहता है, वहीं कुछ ऐसे युवा भी हैं जो खेती-किसानी में अभिनव प्रयोग से किसानाें की आमदनी बढ़ाने के नए रास्ते खोज रहे हैं. बरेली के एमबीए पास यशपाल सिंह भी इनमें से एक हैं. उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती कर किसानों के बीच मिसाल कायम की है.
बरेली जनपद के ब्लॉक भोजीपुरा के महिमा पट्टी गांव में यशपाल सिंह ने ड्रैगन फ्रूट (पिताया) की पैदावार कर सबको चौंका दिया है. एक एकड़ की फसल से एक साल में यशपाल ने उम्मीद से अधिक आमदनी की है. यह ड्रैगन फ्रूट बाजार में 300 से 400 रुपये किलो तक बिकता है. यह इम्म्युनिटी बूस्टर की तरह काम करता है.
यशपाल बताते हैं कि अब वह दूसरे किसानों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. उन्होंने हरियाणा के पानीपत में एक फार्म पर जाकर ड्रैगन फ्रूट की पैदावर करने की बारीकियां सीखीं. करीब डेढ़ साल पहले 50 पौधों से ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की. प्रयोग कामयाब हुआ तो एक एकड़ में 2400 पौधे लगा दिए. साथ ही इसे और बढ़ाने पर भी काम हो रहा है.
ग्राम प्रधान परमजीत सिंह ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट का एक बार पौधा लगने के बाद 25 साल तक यह फसल देता है. यशपाल की फसल को देखकर दूसरे किसान भी जागरूक हुए हैं. बरेली में इस साल पांच किसान ड्रैगन फ्रूट की पैदावार के लिए आगे आए हैं. उनके खेतों में पोल बनाने का काम शुरू हो गया है. वही इस खेती में टपक सिंचाई से जरूरत भर पानी में ही फसल तैयार हो जाती है.
यह भी पढ़ें : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने उठाया कश्मीरी पंडितों की हत्या का मुद्दा, पाकिस्तान के हालात पर भी जताई चिंता