बरेली: लॉकडाउन में किताबों की दुकानें बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. इसे देखते हुए डीएम नीतीश कुमार ने डीआईओएस डॉ. अमरकांत सिंह को निर्देश दिेए हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने तय मानक के अनुसार किताबों की दुकानें खोलने के लिए कहा है.
तय किए गए मानक
दुकानों पर किताब खरीदने वाले आपस में बात नहीं करेंगे. 6 फीट की दूरी से ही किताबें खरीद सकेंगे. दुकान पर हाथ धोने के लिए पानी, साबुन और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद ही किताब खरीद सकेंगे. हर दुकान के बाहर गोल घेरा बनाना होगा.
कार्रवाई की हिदायत
प्रशासन ने साफ कह दिया है कि दुकानों पर भीड़ लगती है तो दुकानदार पर सीधे कार्रवाई होगी. इसके साथ ही डीआईओएस ने बुक सेलरों को यह भी हिदायत दी है कि जो किताब मांगे उनको वही दी जाए. पूरा सेट लेने का दबाव बनाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जाकर खरीदें किताबें
बता दें कि अभी तक किताबों की होम डिलीवरी करवाई जा रही थी, लेकिन स्टाफ कम होने की वजह से घरों पर किताबें काफी देर से पहुंच रही हैं. वहीं, अब सीधे दुकानों पर जाकर मनचाही किताबें खरीद सकते हैं.